जबलपुर में मतदान दल के बस चालक का बीपी लो: रात 11 बजे बीच रास्ते में बस खड़ी करके लेट गया ड्रायवर… देखे… वीडियो…

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा के एक मतदान दल के कर्मी रात 11 बजे उस वक्त परेशानी में आ गए जब उनकी बस के चालक का बीपी अचानक लो गया और उसने बीच रास्ते में ही बस खड़ी करके सीट पर लेट गया। इसकी जानकारी मतदान कर्मियों ने स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बस को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव में मतदान पार्टी को लेकर शहपुरा जनपद के नीची, सालीवाड़ा, नुनपुर पोलिंग बूथ निकली बस मतदान कराने के बाद पार्टी को वापस स्ट्रांग रूम लेकर जा रही थी तभी रास्ते में अचानक बस ड्राइवर सिब्बू यादव पिता राजाराम यादव जो बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0708 को लेकर जा रहा था तभी ड्राइवर की बीपी लो गया और बीमार हो गया। जिसके बाद बस को बीच रास्ते में ही खड़ा करना पड़ा। तभी आनन-फानन में इसकी सूचना मतदान पार्टी ने चरगवां पुलिस को दी। जानकारी लगते ही चरवा थाने में पदस्थ आरक्षक संदीप कौरव, और कैलास पटेल, मौके पर पहुंचे जहां बस ड्राइवर को एक में सीट लिटाया और आरक्षक संदीप कौरव मतदान दल से स्ट्रांग रूम के लिए मतदान दलों को लेकर रवाना हुए।
