जबलपुर में हुआ सूर्य नमस्कार:स्कूली बच्चों सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन युवा दिवस पर जबलपुर के लज्जा शंकर झा स्कूल में आज सामूहिक सूर्य नमस्कार हुआ। इस कार्यक्रम में विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे सहित कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना,एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग और स्कूली बच्चे शामिल हुए। पहले सूर्य नमस्कार में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को शामिल होना था, लेकिन विभाग की समीक्षा बैठक होने के कारण राकेश सिंह जबलपुर नहीं आए।
ठंड में भी दिखा उत्साह
जबलपुर में कड़ाके की ठंड होने के बाद भी सामूहिक सूर्य नमस्कार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। सूर्य नमस्कार सुबह 9 बजे से होना था, बावजूद इसके लोग समय से पहले आ गए। सूर्य नमस्कार को लेकर स्कूली बच्चों में खास जुनून देखने को मिला। शहर के लज्जा शंकर झा स्कूल में सैकड़ो लोग शामिल हुए, और सूर्य नमस्कार किया।