जबलपुर में बरगी बांध के 13 गेट खोले गए : घाटों में अलर्ट जारी; नर्मदा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ा

बंगाल की खाड़ी से उठे मानसूनी सिस्टम की बारिश से मध्य प्रदेश तरबतर हो गया है। वहीं जबलपुर में 3 दिन से रुक-रुककर और कहीं तेज बारिश के कारण आज बरगी बांध के 21 में से 13 गेटों को खोला गया हैं। जिससे 3288 क्यूमेक पानी को छोड़ा जा रहा है। हालांकि आज सुबह 12 बजे बरगी बांध प्रबंधन ने 7 गेटों को खोला था। लेकिन पानी की आवक और बढ़ जाने के कारण शाम 5 बजे 6 और गेटों को और खोल दिया गया। जिसके बाद अब कुल 21 गेटों में से 13 गेट बरगी बांध के खुले हुए हैं।
हालांकि जबलपुर में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। जबलपुर जिले की औसतन बारिश 52 इंच मानी जाती है। वहीं अब तक जबलपुर में करीब साढ़े 53 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में सवा इंच बारिश दर्ज की गई है।
विहंगम दृश्य को कैमरे में कैद करने पहुंचे सैलानी
बरगी बांध के 13 गेट खुले जाने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। जिसके बाद अब गौरीघाट, तिलवारा घाट सहित तमाम घाट में पानी 15 से 20 फीट ऊंचाई तक आ गया है। हालांकि गेटों को खोले जाने की सूचना आम नागरिक तक नहीं पहुंच पाई थी। लेकिन इस विहंगम दृश्य को अपने कमरे में कैद करने सैकड़ो सैलानी बांध तक पहुंच गए। जहां अपने परिवार के साथ सैलानियों ने जमकर लुफ्त उठाया।