फिर एक बार कपिल शर्मा संग दिखे सुनील ग्रोवर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का धांसू ट्रेलर में नजर आया हंसी का डोज, जानें कबसे होगी स्ट्रीम

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
कपिल शर्मा नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस ट्रेलर को देख ऑडियंस और फैंस का एक्साइटमेंट काफी नजर आ रहा है। आपको तो पता ही है की कपिल शर्मा का हर शो काफी फनी होता है। इस शो कुछ एपिसोड की झलक दिखी इससे पता चलता है कि शो में रणबीर कपूर मां नीतू कपूर के साथ दिखेंगे। साथ ही इस शो में आमिर खान, रोहित शर्मा, दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा भी आएगी लेकिन ख़ास चर्चा तो इस शो में सुनील ग्रोवर की हो रही है।

यह भी पढ़े :-अमिताभ की बहू ऐश्वर्या रॉय और अभिषेक बच्चन हो सकते है अलग, यदि तलाक हुआ तो ऐश्वर्या को मिलेगी इतनी सम्पति
जी हाँ सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा से विवाद होने के बाद अरसों बाद काम करने रहे है, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के ट्रेलर में उन्हें एक बार फिर पुराने यानी गुत्थी के अवतार में देखा गया है। इस शो के ट्रेलर में दोनों अपनी लड़ाई को लेकर मजाक भी करते हुए दिखे हैं। इस शो में सुनील के साथ साथ कई और किरदारों में भी नजर आते हैं।
जानिए कब और कहाँ होगा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’
नेटफ्लिक्स इंडिया ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का ट्रेलर की एक झलक पेश की है तथा लिखा है की, “यह पहले की तरह हंसने का तगड़ा समय है! क्योंकि फिर एक बार गैंग वापस आ गई है और इस बार.. हम इंटरनेशनल जा रहे हैं,और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की 30 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी।”