
मुंबई, एजेंसी। फिल्म दंगल में अभिनेता आमिर खान की छोटी बेटी की भूमिका निभाने वाली सुहानी भटनागर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बबीता फोगाट का बचपन का रोल निभाकर फेमस हुई सुहानी की मौत की खबर से सिनेमा जगत में ही नहीं फैंस के बीच भी शोक की लहर है। महज 19 साल की उम्र में कैसे किसी की एक फ्रैक्चर होने पर मौत हो सकती है? कैसे किसी दवा का रिएक्शन होने पर मौत हो सकती है। ऐसे तमाम सवाल हैं जो यकीनन इग्नोर करने वाले नहीं बल्कि गौर करने वाले हैं। एक दवा जिसका सेवन कोई भी व्यक्ति अपनी परेशानी से राहत पाने के लिए करता है लेकिन अगर उसी से मौत हो जाए तो क्या किया जाए?
दवाइयों के रिएक्शन से सुहानी की मौत
खबरों की मानें तो दवाइयों के रिएक्शन से सुहानी की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि सुहानी के पैर में फ्रैक्चर हुआ था और वो जिन दवाइयों का सेवन कर रही थी, जिसका साइड इफेक्ट हुआ और उसके पूरे शरीर में पानी भरने लगा। दवाओं का साइड इफेक्ट होने पर सुहानी को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।