कैलाशधाम के रिठौरी ग्राम में अचानक बरसी गोलियां, एक युवक को लगी गोली
परिजनों ने लगाया सुरक्षा बलों के फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान लापरवाही का आरोप

जबलपुर। जबलपुर के खमरिया थाना इलाके में ग्राम रिठौरी वर्धाघाट में आज सुबह अचानक एक शख्स को गोली लग गई। घायल दिलीप बेन घर से अपने काम पर जाने के लिए बाइक स्टार्ट कर रहा था, उसी वक्त एक गोली उसके कान के पास से गुजरी और दूसरी उसकी बांह में से छूते हुए गुजर गई। अचानक हाथ से छूटी खून की फुहार देखकर घरवाले घबरा गए और तत्काल उसे लेकर स्थानीय खमरिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बीएसएफ का चल रहा ट्रेनिंग कैंप
घायल के परिजनों का कहना है कि गांव से लगे कैलाश धाम के नीचे बीएसएफ का ट्रेनिंग कैंप चल रहा है। जहां वे लोग फायरिंग की प्रेक्टिस करते हैं। परिजनों का आरोप है कि पहले भी इलाके में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। उनका आरोप है कि फायरिंग के दौरान की गई लापरवाही के चलते गोलियां गांव की तरफ आ गईं, जिससे दिलीप घायल हुआ है। हालांकि इस मामले में अभी तक सुरक्षा बलों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मेडिकल में चल रहा इलाज
घायल युवक का मेडिकल में इलाज चल रहा है, घायल की पत्नी ज्योति ने बताया कि डॉक्टरों ने बताया है कि उसके पति की बांह पर 4 टांके लगाने पड़ेंगे। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।