जबलपुर आरडीयू में ऐसा.. कैसा प्रदर्शन…. गधा और हाथ पर च्वयनप्राश लेकर पहुंच गए छात्र नेता
कुलपति की नियुक्ति पर उठाए सवाल, इस्तीफा की रखी मांग

जबलपुर, यशभारत। आरडीयू मतलब रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एक अनोठा प्रदर्शन देखने को मिला। कुछ छात्र नेता दो गधों पर माला पहनाकर आरडीयू के बाहर खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे। छात्र नेताओं ने कुलपति की योग्यता पर सवाल खड़े किए और पद से इस्तीफा देने की मांग की।
दरअसल एनएसयूआई पिछले कुछ दिनों से आरडीयू कुलपति की योग्यता को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। एनएसयूआई का कहना है कि कुलपति के पास इस पद की योग्यता नहीं है जिसकी वजह से आरडीयू की व्यवस्थाएं बेपटरी हो गई है। परीक्षा-परिणाम से लेकर अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कुलपति के खिलाफ विरोध जताने के लिए एनएसयूआई ने अनोठा प्रदर्शन किया, दो गधों के गले पर माला डालकर और हाथ पर च्यपनप्राश का डिब्बा लेकर कुलपति कार्यालय में घुसने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने एनएसयूआई छात्रों को गेट पर ही रोक दिया गया। इसके बाद छात्र नेता गेट के बाहर ही खड़े होकर विरोध जताने लगे।
कुलपति की नियुक्ति को लेकर कुछ नहीं कहंेगे
एनएसयूआई के विरोध प्रदर्शन को देखकर आरडीयू अधिकारियों ने कहा कि कुलपति की नियुक्ति कुलाधिपति द्वारा होती है इसलिए उनकी नियुक्ति पर सवाल या बात करना ठीक नहीं होगा। एनएसयूआई की बात सुनी गई,ज्ञापन भी लिया गया है।