पुलिस की मौजूदगी में चौथी बार विश्वविद्यालय से चोरी हो गया छात्र का वाहन, छात्र संगठन ने चोरी की घटना का जारी किया वीडियो
जबलपुर यश भारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में लगातार चोरी की वारदात सामने आती रही है ।इसी कड़ी में वाहन चोरी की पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं और आज पुनः चौथी बार एक छात्रा का वाहन पुलिस की मौजूदगी में चोरी हो गया ,जिसके बाद छात्र आंदोलित हो उठेऔर उन्होंने इस बात की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की, जिसमें की mpsu के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय का घेराव करते हुए जल्द से जल्द इन वाहन चोरों को पकड़ने की बात कही है।
एमपीएसयू के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि
दोपहर 12:00 बजे के करीब रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अध्ययनरत बी ए डिपार्टमेंट के छात्र का वाहन विश्वविद्यालय परिसर से चोरी हुआ है घटना के दौरान विश्वविद्यालय के पास पुलिस का पहरा था साथ ही साथ उक्त गेट पर सुरक्षा कर्मचारी मौजूद नहीं थे।लगातार चार बार वाहन चोरी, मोबाइल चोरी, छात्राओं से छेड़खानी, के बढ़ते अपराध को मद्देनजर रखते हुए छात्रों के द्वारा समय-समय पर विश्वविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन शासन प्रशासन की लापरवाही का शिकार आज एक छात्र हो गया,
आक्रोशषित छात्रों के साथ देवेंद्र पुरुष छात्रावास के छात्र प्रमुख अभिषेक तिवारी एवं हितेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया एवं थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।छात्रों को कहना है कि बढ़ते अपराध को देखते हुए जल्द ही आईजी ऑफिस का घेराव किया जाएगा।प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन के दौरान अभिषेक पांडे, अयान अली, सृजन तिवारी, हर्षित अवस्थी,हेमंत द्विवेदी, अनमोल दुबे, ऋषि पटेल,सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।
चौकीदारों और सुरक्षा प्रभारी की निष्क्रियता
लगातार बढ़ती चोरी की घटना को लेकर छात्रों में नाराजगी है। छात्र संघ ने कहा कि इस बात को लेकर लगातार लिखित और मौखिक शिकायत की जा रही है लेकिन इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर नहीं है। विवि में हजारों की संख्या में छात्र पढ़ते हैं।विवि में चौकीदारों और सुरक्षा प्रभारी की निष्क्रियता के चलते इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। जबकि सुरक्षा को लेकर सितंबर माह में तीन बार शिकायत हुई थी