जबलपुर मॉडल स्कूल के छात्र ने पीएम से की चर्चाः टाइम मैनेजमेंट और डाइट को लेकर पूछा सवाल
बच्चो को दी तनाव दूर करने की टिप्स, मॉडल स्कूल में लाइव जुड़े छात्र

प्रधानमंत्री ने छात्रों से करी परीक्षा पे चर्चा
बच्चो को दी तनाव दूर करने की टिप्स, मॉडल स्कूल में लाइव जुड़े छात्र
जबलपुर यश भारत ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमबार को 11 बजे देश के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री हर वर्ष परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए विद्यार्थियों से संवाद करते हैं। इस वर्ष यह कार्यक्रम सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष प्रदेश से 18 लाख 27 हजार विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने अपना पंजीयन कर सहभागिता की है। कार्यक्रम का संचार माध्यमों पर सीधा प्रसारण किया गया।
समय चक्र बनाकर करें पढ़ाई
कार्यक्रम के दौरान जबलपुर के छात्र प्रियांशु शुक्ला द्वारा भी प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा की गई जिसमें कक्षा 12वीं के छात्र प्रियांशु द्वारा टाइम मैनेजमेंट और डाइट को लेकर चर्चा की गई जिसके जवाब में प्रधानमंत्री द्वारा टाइम मैनेजमेंट को लेकर बताया गया कि एक समय चक्र बनाएं और उसमें भी अपने दिन की आवश्यक कार्यों के साथ पढ़ाई में किस समय क्या पढ़ना है और कैसे पढ़ना है का समय निर्धारित करना चाहिए और इस दौरान उन्होंने परीक्षा के समय और परीक्षा के पहले अलग-अलग समय निर्धारित करने की बात कही, साथ ही साथ उन्होंने आहार को लेकर सामान्य आहार और समय पर आहार लेने की बात कही।

प्रधानमंत्री की विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा का मॉडल स्कूल में सीधा प्रसारण हुआ। जहां पर बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे जहां उन्होंने उक्त कार्यक्रम का आठवां संस्करण देखा। 2018 में सबसे पहले परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी और छात्रों से सीधा संवाद किया था और फिर लगातार यह कार्यक्रम परीक्षाओं के ठीक पहले होता आ रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने के लिए छात्रों को टिप्स दी साथ ही साथ अच्छे स्वास्थ्य और तनाव को दूर करने को लेकर भी उन्होंने अपनी बातें छात्रों के सामने रखी । वहीं छात्रों ने भी अपने मन में उठ रहे सवालों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से सीधे बात करी।