देश

राजस्थान के देवली-उनियारा में पथराव-आगजनी, स्क्क की गाड़ी पर हमला

वोटिंग के दौरान स्ष्ठरू को थप्पड़ मारने से शुरू हुआ था बवाल; 50 घायल, 60 उपद्रवी गिरफ्तार
टोंक, एजेंसी। राजस्थान की देवली-उनियारा (टोंक) विधानसभा में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हुआ बवाल रातभर चला। विधानसभा के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने वोटिंग का टाइम खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टियों को भी रोकने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों में जमकर पथराव हुआ। उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। गुस्साए लोगों ने पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान की गाड़ी भी तोड़ दी। इस बीच रात करीब 9 बजे नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मीणा के समर्थकों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वे और भड़क गए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ने पुलिस जवानों को घेर लिया और उसे छुड़ा ले गए। इसके बाद बुधवार रातभर पुलिस ने समरावता गांव और आसपास के एरिया में दबिश दी। अब तक 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटनाक्रम में 50 से ज्यादा ग्रामीण और पुलिसवाले घायल हुए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है पुलिस वालों ने गांव में कई गाडिय़ों में आग लगा दी और उनके बच्चों को उठा ले गए। रातभर पुलिस की दबिश के कारण 100 से ज्यादा लोग गांव छोरू१कर भाग गए। गुरुवार सुबह भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं, नरेश मीणा की भी तलाश की जा रही है। हालांकि, बुधवार देर रात नरेश मीणा ने एक्स (ट्वीट) पर पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं ठीक हूं।
गांव में केवल महिलाएं, पुरुष भागे
इस घटनाक्रम के बाद समरावता गांव के लोग अभी भी डरे हुए हैं। गांव के 60-70 युवक लापता हैं। घरों के बाहर सामान व वाहन जले हुए हैं और परिवार अपने बच्चों को ढूंढ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस,स्ञ्जस्न, आरएसी के जवानों ने घरों में घुसकर उन्हें मारा है। कई युवकों ने तो धरना स्थल के पास तालाब में कूद कर दूसरे छोर पर जाकर जान बचाई। कई लोगों ने खेतों में भागकर खुद को बचाया। इस पूरे बवाल में 10 पुलिसकर्मी और 50 से ज्यादा ग्रामीण भी घायल हुए हैं। वहीं, बुधवार रात को बवाल बढऩे के बाद अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश टोंक पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले में 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही नरेश मीणा समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button