जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
प्रदेश कांग्रेस ने 8.20 पर कमलनाथ के इस्तीफे का किया खंडन, कहा इस्तीफे की खबर निराधार
जबलपुर यश भारत। कुछ देर पूर्व कांग्रेस की हार पर आलाकमान की बैठकें जारी हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी बैठकों में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं। जहां उनके इस्तीफे देने की खबर आ रही है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि मध्य प्रदेश में करारी हार के बाद कमलनाथ ने पीसीसी चीफ पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपा है।सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने अपने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर ट्विट कर इन वायरल खबरों का 8.20 मिनट पर खंडन किया है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के इस्तीफे की खबर निराधार है