रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बनी स्पेशल ट्रेन, घंटों विलंब से चल रही, यात्रियों की बढ़ रही नाराजगी

रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बनी स्पेशल ट्रेन, घंटों विलंब से चल रही, यात्रियों की बढ़ रही नाराजगी
जबलपुर. रेल प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए भले ही स्पेशल ट्रेन चलाकर लाभ देने का प्रयास किया है, लेकिन उसका यह प्रयास इन स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते परेशानी का सबब बनता जा रहा है। जबलपुर होकर यूपी, बिहार, मुंबई, गुजरात की ओर एक दर्जन से अधिक ट्रेनें इन दिनों चलाई जा रही हैं, लेकिन यह यात्रियों के लिए सुविधा कम कष्टप्रद अधिक हो चुकी हैं. ये ट्रेनें 5 घंटे से 14 घंटा तक लेट चल रही हैं.
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने जबलपुर से होकर यूपी, बिहार, मुंबई, पुणे, गुजरात व दक्षिण भारत के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. नियमित ट्रेनों में जगह नहीं मिलने से यात्री मजबूरी में इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट कन्फर्म मिलने पर यात्रा का प्रोग्राम बनाते हैं, लेकिन जब वे इन ट्रेनों में यात्रा करते हैं तो ये गाडिय़ां इसकी लेटलतीफी से यात्रियों को काफी दुखी करती
है।5 से 12 घंटे तक विलंब से चल रही
ये स्पेशल ट्रेनें कभी भी अपने निर्धारित समय पर नहीं चलती है। ये गाडिय़ां कम से कम घंटा तो अधिकतम 12 से भी अधिक घंटा विलंब से चल रही हैं. ऐसी ही एक ट्रेन 09034 बरौनी- उधना (सूरत) जिसे बीती देर रात 12.13 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचना था, वह आज 12.14 घंटा विलंब से दोपहर 12.14 बजे पहुंची, जिससे यात्री काफी परेशान होते रहे.
मालगाडिय़ों के लिए स्पेशल ट्रेन रोक रहे
रेल सूत्रों के मुताबिक रेलवे की नजर में इन स्पेशल ट्रेन की कोई वैल्यू नहीं है, उनका ध्यान मालगाडिय़ों को समय पर गंतव्य तक पहुंचाना है. इन मालगाडिय़ों के लिए काफी बार स्पेशल ट्रेन को इस भीषण गर्मी में छोटे से स्टेशन पर भी रोका जा रहा है. जिससे कई बार यात्रियों द्वारा हंगामा भी किया जाता है, लेकिन रेल प्रशासन स्पेशल ट्रेनों के लिए कोई टाइम टेबिल फिक्स नहीं कर पा रहा है, केवल कागजों में इन ट्रेनों की टाइमिंग होती है, वास्तविकता में स्पेशल ट्रेनों का कोई धनीधोरी नहीं है.