महापौर पद के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार से प्राइम टाइम विद आशीष शुक्ला में खास चर्चा- मैं सवा लाख वोट से जीत रहा हूं: डॉ जामदार- … देखें… प्राइट टाइम… का वीडियो…
जबलपुर यश भारत। भारतीय जनता पार्टी की ओर से महापौर पद के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार से प्राइम टाइम विद आशीष शुक्ला में खास चर्चा की गई जिसमें उन्होंने शहर विकास को लेकर अपनी कार योजना और विजन सामने रखा। वही जनमानस के मन में उठा रहे सवाल कि वे अपने व्यस्त पेशेवर कार्यों से कैसे समय निकालकर शहर विकास के लिए काम कैसे करेंगे का जवाब उन्होंने बेबाकी से दिया उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश अब शहर का विकास होगा अन्य कार्यों को देखने के लिए उन्होंने योग्य लोगों की व्यवस्था कर ली है जो उनके चिकित्सकीय कार्यों को संभालेंगे। चर्चा के दौरान उन्होंने समाज सेवक के क्षेत्र में किए गए कार्यों वाह शहर में आयोजित बड़े बड़े आयोजनों की भी जानकारी विस्तारपूर्वक दी जिसे विस्तार से यश भारत न्यूज़ चैनल हुआ अलग.अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं
समाज सेवा की मिली प्रेरणा
भाजपा महापौर प्रत्याशी डाॅ जितेन्द्र जामदार ने यश भारत परिवार और को शुभकामनायें देेते हुये बताया कि आज से लगभग 30 वर्ष पूर्व पूज्य स्वामी सत्यमित्रा नंद जी महाराज मेरे समक्ष एक प्रस्ताव रखा और कहा कि मेरे परिवार में कोई एक सेवा का प्रकल्प होना चाहिये और खास तौर मेरी ओर इशारा करते हुये कहा। लेकिन मैने सशंय में रहते हुये कहा कि मैं काफी व्यस्त हूं तो जनता की सेवा के लिये कैसे समय निकाल सकूंगा। तब स्वामी जी ने एक वाक्य कहा कि व्यस्त व्यक्ति ही जनता की सेवा के लिये सबसे सही है। 1992 में समन्वय सेवा केन्द्र की स्थापना की। जिसको लगभग 30 वर्ष हो चुके है। इस बीच लगभग 50 हजार लोगों की सेवा का लाभ मुझे प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त मैने करीब 400 मूक बाधिरों को रोजगार दिया है। और आगें भी लोगों को रोजगार देने का कार्य करूंगा।
बडे आयोजनों का अनुभव
शहर में बडे बडे आयोजन हुये जिनका भरपूर अनुभव मुझे मिला है। कुछ माह पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन और महाकुंभ जिसका आयोजक मैं था। जिसमें करीब 35 लाख लोग 5 दिन में आये। इतने बडे कार्यक्रमों में जो योजना लगती है। यह योजना बनाने का एक पैटर्न होता है। और उसका लाभ मुझे मिला। जब इतने वडे कार्यक्रम को संभाल सकता हूं तो मुझे पूरा विश्वास है कि मै शहर की जनता का ध्यान रखकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर सकता हूं। और मैं अपने विश्वास पर कायम रहूंगा।
25 साल की है कार्य योजना
पेशे में एक चिकित्सक हूं और मेरे यहां लगभग सभी लोग ईलाज के लिये आते है। चाहे वह राजनैतिक नेता हो या कोई सरकारी अधिकारी मेरे सभी लोगों के साथ मधुर संबंध है। यही संबंध शहर के विकास के लिये काम में आयेगें। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मेरे काफी साल पुराने संबंध है और मेरी लगातार उनसे क्षेत्र के विकास के लिये चर्चा भी हुई है। माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से मैने 2014 में ही चर्चा की थी कि मुझे महापौर के लिये अवसर प्रदान करें और आज मुझे यह अवसर मिला है। मेरी कार्यसूची में सभी कार्य सम्मिलित है जिन पर मुझे ध्यान देना है और मेरी पूरी मेहनत रहेगी कि शहर को विकास की ओर लेजाकर एक नया विकसित शहर बनाउं। इतना ही नहीं नये कार्य है जिन पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है। और मेरा मानना है कि शहर का विकास पार्टी से उपर उठ कर करना होगा। आज हम शहर में जो पानी की टंकिया और सुंदर पार्को को देखते है उनका निर्माण भारतीय जनता पार्टी के शासन में ही हुआ है। और इस बात को कोई झुठला नहीं सकता। सभी नेताओं के साथ अच्छा सामाजस्य बनाकर 5 सालों में शहर का नया माॅडल तैयार करेगें।
सेवा करने आया राजनीति में
डाॅ जामदार ने बताया कि मै सस्कारधानी के युवाओं को आवाहान करना चाहता हूं कि राजनिति को गलत दृष्टि से न देखे। मैने संघ में रहते हुये राजनिति में आने का फैसला लिया था। हालांकि परिवार वालों ने इसका विरोध भी किया कि मै संघ तक ही सीमित रहूं लेकिन मेरा मन था तो मैने राजनीति का रास्ता अपनाया। वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री पद के लिये माननीय नरेन्द्र मोदी की घोषणा हुई थी तब मैने भी विचार बनाया कि मै भी महापौर के लिये चुनाव लडूगा। और इसका जिक्र मैने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से भी किया। मैने सोच लिया था कि मुझे केवल जबलपुर के विकास के लिये समर्पित रहना है।
निष्कर्ष
इंटरव्यू के दौरान डॉक्टर जामदार ने शहर विकास को लेकर जो अपनी सोच को खुलकर सामने रखा। साथ ही साथ अपने लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने जो मार्ग बनाए हैं उस पर भी चर्चा की। इस पूरी चर्चा के दौरान उन्होंने शहर में जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका भी विवरण प्रस्तुत किया साथ ही साथ आगामी कार्यों को लेकर भी अपनी कार्य योजना सामने रखी। इस पूरी चर्चा के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण बात यह कही कि वे दलगत राजनीति से उठकर शहर का विकास करना चाहते हैं। जिसमें वे वर्तमान तीन सांसदों और 4 विधायकों को साथ लेकर काम करेंगे चाहे वे उनकी पार्टी के हो या विपक्षी दल के।