जबलपुरमध्य प्रदेश
एसपी टीके विद्यार्थी ने बदमाशों को थाने बुलाकर दी कड़ी चेतावनी : हनुमानताल, कोतवाली, गोहलपुर थाने का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

जबलपुर, यशभारत। एसपी टीके विद्यार्थी देर रात थाना हनुमानताल, कोतवाली और गोहलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पुराने बदमाशों को थाने बुलाकर कड़ी चेतावनी देत हुए शांति से जीवन यापन करने की हिदायत दी। साथ ही साथ उनके गुजर बसर के संबंध में जानकारी भी ली और जीवन के हरेक पहलुओं पर बात करते हुए मार्गदर्शन दिया।
औचक निरीक्षण के दौरान एसपी टीके विद्यार्थी ने थाने की साफ-सफ ाई अच्छी रखने संबंधी निर्देश दिए एवं जब्ती माल तथा वाहनों का शीघ्र निराकरण करने निर्देशित भी किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रियंका शुक्ला परिविक्षाधीन आदर्श कांत शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश गौर, थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी हनुमान ताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी मौजूद रहे।