एसपी ने अपराध की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश-तलवारबाजी करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकान को करें जमींदोज

जबलपुर,यशभारत। पुलिस थानों में जप्तमाल और जप्त वाहनों का प्राथमिकता के आधार पर डिस्पोजल करें और चिन्हित किये गये चाकू एवं तलवार बाजी़ करने वाले सक्रिय गुण्डे- बदमाशों पर सख्त कार्यवाही करें। साथ ही तलवारबाजी करने वाले चिह्नित किए गए बदमाशों के मकान को जमींदोज कराएं।
यह निर्देश एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को दिए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल, आदर्श कांत शुक्ला, शहर व देहात के पुलिस थानों में सभी टीआई, सभी सीएसपी, रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य उपस्थित रहे। बैठक में एसपी द्वारा निर्देश दिए गए कि साधारण मारपीट/एक्सीडेंट/आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के प्रकरणों का 15 दिवस के अंदर नियमानुसार क़ानूनी कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय में चालान पेश करायें, कोई भी प्रकरण बिना वजह लंबित नही होना चाहिये। इसके साथ ह लंबित सी.एम. हैल्प लाईन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीपूर्ण हल निकालने पुलिस अधिकारियों को आदेशित किया।