कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

हत्या के फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी ने किया 10 हजार रूपए का ईनाम घोषित

कटनी, यशभारत। बहोरीबंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हत्या के फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने 10 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है। बताया जाता है कि बहोरीबंद थाने में दर्ज धारा 302, 34 में आरोपी रमेश पिता रामलाल पटेल 50 साल निवासी मझौली रोड बचैया थाना बहोरीबंद घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार है। फरार आरोपी की हरसंभव पत्तासाजी करने के पश्चात भी प्रकरण के आरोपी रमेश पटेल का कोई पता नही चला हैं।

जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एवं पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए में निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए आरोपी रमेश पटेल की सूचना प्रदान करने एवं गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपए के ईनाम की घोषणा की है। इसी तरह कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत दहेज हत्या के एक मामले में पिछले काफी समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने 3 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है।

जानकारी के मुताबिक कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरैनी निवासी आरोपी मुकेश साहू पिता रामप्रसाद साहू 25 साल निवासी पुरैनी थाना कुठला धारा 498ए, 304बी, 34 भादवि, 3-4 दंड अधिनियम में पिछले काफी समय से फरार है। फरार आरोपी की हरसंभव पत्तासाजी करने के पश्चात भी प्रकरण के आरोपी मुकेश साहू का कोई पता नही चला हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एवं पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए में निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए आरोपी मुकेश साहू की सूचना प्रदान करने एवं गिरफ्तारी पर 3 हजार रूपए के ईनाम की घोषणा की है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button