ड्रग्स के पैसे ना देने पर हैवान बना बेटा, मांं के टुकड़े-टुकड़े कर मिट्टी का तेल डालकर जलाया

चंडीगढ़, ईएमएस। पटियाला के पांतड़ा के कांगथला गांव में एक नशेड़ी ने ड्रग्स के लिए पैसा न देने पर दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मां का बेरहमी से कत्ल कर दिया. आरोपी बेटे ने अपनी मां के शरीर के तेजधार हथियार से दो टुकड़े कर दिए और उनको घर के बाहर ही तेल डाल कर जला दिया। मृतक की पहचान परमजीत कौर (50) के रूप में हुई है. आरोपियों में परमजीत कौर का बड़ा बेटा गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा (28) व उसके दो दोस्त रजिंदर सिंह उर्फ राजा व रणजीत सिंह उर्फ राणा शामिल हैं। पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी गुरविंदर सिंह ने अपराध किया क्योंकि उसकी मां ने ड्रग्स के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था. पांतड़ा पुलिस थाना अधिकारी मनप्रीत सिंह का कहना है कि आरोपी और हत्या में उसकी मदद करने वाले उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।