चलती कार मे निकला सांप,मचा हड़कंप : कार में हैदराबाद से यूपी जा रहा था परिवार
सिवनी यश भारत-जिले के राष्ट्रीय राज्य मार्ग में नगझर के समीप चलती कार में में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। और ड्राइवर ने कार रास्ते मे रोककर लोगो को उतारा। सर्पमित्र ने रेस्कयू कर सर्प को पकड़कर जंगल मे छोड़ा। जानकारी के अनुसार एक कार में हैदराबाद से यूपी परिवार जा रहा था। जब वह जिले के नगझर वाईपास के समीप पहुंचे तो चलती कार में लोगो को एक सर्प दिखा। जिसके बाद ड्राईवर ने तुरंत वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। और कार में सवार सभी लोग बाहर निकल गए।
जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए। और इस बात की सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग में पदस्त सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने मौके पर पहुंचकर सर्प को पकड़ने रेस्कयू किया और सर्प को डिब्बे में बंद कर जंगल मे छोड़ दिया। सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने बताया धामन प्रजाति का सांप गाड़ी में सवार लोगो को अचानक दिखा सांप। आनन फानन में सिवनी के नगझर के पास रोका वाहन रोक कर। मुझे सूचना दी गई। जिसके बाद रेस्कयू कर सर्प को पकड़कर जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया।