तापमान में मामूली गिरावट बादलों की आहट

जबलपुर यशभारत। देखा जाए तो अभी गर्मी अपने शुरुआती दौर में ही है। सूरज के तीखे तेवर और गर्मी की चुभन ने अभी से लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया है
आगे स्थिति और क्या होगी इसको लेकर लोग अभी से यह कहते पाए जा रहे हैं कि अभी यह हाल है तो आगे और क्या होगा। पार की बात करें तो पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार है और मंगलवार को तो यह 41 के ऊपर चला गया था।
जो इंदौर भोपाल की तुलना में ज्यादा रहा। वर्तमान मौसम पर नजर डाली जाए तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 41. 4 डिग्री दर्ज हुआ था जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा वहीं मंगलवार को न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री बढ़कर 20.2 डिग्री दर्ज किया गया। वही आज बुधवार की सुबह न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो मंगलवार की तुलना में ज्यादा है। और न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री का उछाल आने से रात के वक्त भी गर्मी का अहसास बढ़ गया था।और लोगों को रात में भी बेचैनी महसूस होने लगी है थी। हालांकि बुधवार को अधिकतम तापमान में भी थोड़ी गिरावट आई और अधिकतम तापमान 40.02 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। बुधवार की शाम से आसमान पर बादलों की आहट भी शुरू हो गई है और जैसी की स्थानीय मौसम कार्यालय ने पहले ही यह संभावना जताई थी की 9 10 तारीख से मौसम के मिजाज में कुछ बदलाव होगा और नया सिस्टम प्रभावी होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम कार्यालय प्रभारी के अनुसार 11 तारीख से 2 दिनों तक लाइट रैन के आसार बन रहे हैं।