भोपालमध्य प्रदेश

सोते हुए किसान की गला रेतकर हत्या; आपसी रंजिश पर पुलिस का शक

सोते हुए किसान की गला रेतकर हत्या; आपसी रंजिश पर पुलिस का शक
भोपाल, यशभारत। राजधानी भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपलिया कदीम में देर रात एक 55 वर्षीय किसान की बेरहमी से हत्या कर दिए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। किसान बापूलाल लोधी को उनके ही घर के दालान में सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बापूलाल लोधी खेती-किसानी और पशुपालन का काम करते थे और वे हर रोज की तरह बीती रात को दालान बाहरी बरामदे में सो रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे उनकी पत्नी आधार बाई की नींद बिल्लियों की आवाज से खुली। जब वह दालान की ओर गईं, तो उन्होंने बापूलाल को खून से लथपथ पाया, उनके गले पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे। प्राथमिक जांच में हत्या का समय रात लगभग 11 बजे के आसपास बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही गुनगा पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को मौके पर किसी भी तरह की जबरन घुसपैठ के संकेत नहीं मिले हैं। इससे पुलिस को आशंका है कि यह वारदात किसी करीबी या परिचित व्यक्ति ने ही आपसी रंजिश के चलते अंजाम दी है।
पुलिस कर रही पूछताछ
गुनगा पुलिस ने मृतक के पुराने विवादों, आपसी रंजिश और पारिवारिक मामलों सहित विभिन्न एंगल पर अपनी जांच केंद्रित कर दी है। पुलिस कई संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस निर्मम हत्याकांड का खुलासा होने की उम्मीद जता रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button