दो साल के लिए Raksha Bandhan पर बहन के लिए प्लान कर सकते हैं ये सेविंग स्कीम, जाने पूरी डिटेल्स

दो साल के लिए Raksha Bandhan पर बहन के लिए प्लान कर सकते हैं ये सेविंग स्कीम, जाने पूरी डिटेल्स आप तो जानते ही है की रक्षाबंधन का त्योहार पर भाई अपने बहन को गिफ्ट देता है। इसके साथ ही ये त्योहार भाई-बहन के प्यार और बहन की रक्षा के लिए मानाया जाता है। इस अगस्त के महीने में रक्षाबंधन का त्योहार 30 तारीख को आ रहा है। ऐसे में आप अपनी बहन को फाइनेंशियली वाला तोहफा दे सकते हैं। ऐसे में अपनी बहन को रक्षाबंधन पर महिला सम्मान सेविंग प्रमाणपत्र के रूप में तोहफा दिया जा सकता है। जिससे बहन हो जाएगी खुश तो जानिए क्या है इस स्किम में
दो साल के लिए Raksha Bandhan पर बहन के लिए प्लान कर सकते हैं ये सेविंग स्कीम, जाने पूरी डिटेल्स

आपको बता दे की महिला सम्मान बचत स्कीम के बारे में जो कि महिलाओं के लिए एक शानदार सेविंग स्कीम है। ये फाइनेंश मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के द्वारा केंद्रीय बजट 2023-24 में पेश की गई थी। 27 जून को प्रकाशित एक ई-गजट घोषणा के जरिए फाइनेंश डिपार्टमेंट के आर्थिक कार्य विभाग से महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम अब पोस्ट ऑफिस और दूसरे अनुसूचित बैंकों से खरीदी जा सकती है।
अब जाने की क्या है महिला सम्मान बचत पत्र

आपको जानकरी दे की महिला सम्मान बचत पत्र एक दो वर्षीय कार्यक्रम है जो कि अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक चलेगा। 2 सालों के लिए निश्चित ब्याज दर पर ये महिलाओं या लड़कियों के नाम पर मैक्जिमम 2 लाख रुपये तक की सेविंग की सुविधा प्रदान कर रहा है। इस स्कीम में 7.5 फीसदी की दर से ब्याज भी दिया जाता है।
खाता खोलने की तारीख से एक साल के बाद अकाउंट होल्डर खाते में जमा रकम का 40 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं। खाता खोलने के दिन से छह महीने के बाद ग्राहक 2% पेनेल्टी के साथ या अपने विवेक से खाता बंद करने का अनुरोध भी कर सकता है। तब उचित ब्याज दर 5.5% होगी।
मैच्योरिटी से पहले बंद होने वाला खाता
यदि किसी कारण वंश खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो खाता मैच्योरिटी से पहले ही बंद हो जाएगा। इसके अलावा खाताधारक की जीवन घातक बीमारी या फिर अभिभावक की मौत होने पर लगातार खाते को चलाने में परेशानी आ सकती है। इस स्थिति में खाता बंद किया जा सकता है। इन सभी परिस्थियों में खाता बंद होने पर खाताधारक को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है।
READ ALSO :-
LIC Policy एलआईसी दे रहा ऐसा ऑफर,अब इन लोगो को नहीं रहेगी इनकम की टेंशन जाने योजना के बारे में
किसान सम्मान निधि योजना : किसानो की मानसून चमकेगी किस्मत, इस दिन आयेगा 14वी क़िस्त का अपडेट
दो साल के लिए Raksha Bandhan पर बहन के लिए प्लान कर सकते हैं ये सेविंग स्कीम, जाने पूरी डिटेल्स