जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
सर मर जाने दो… इतनी पढ़ाई की नौकरी नहीं मिली, ई रिक्शा लिया चोरी हो गए… अब जी कर क्या करूंगा… वीडियो देखें

नई दिल्ली एजेंसी। यूपी मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अधिकारियों के सामने आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। युवक यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि बीकाम सहित अन्य पढ़ाई की परंतु उसे जाॅब नहीं मिली, इसके बाद उसने ई रिक्शा खरीदा वो भी चोरी हो गया। पुलिस के पास शिकायत लेकर पहंुचा तो पुलिस ने मदद न करते हुए थाने से बाहर भगा दिया। अब स्थिति में जी कर क्या फायदा। हालांकि युवक के इस कदम को भांपते हुए लोगों ने उसे आत्महत्या करने से रोक लिया।