भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
भोपाल यशभारत। राजधानी भोपाल के एमपी नगर स्थित कस्तूरबा नगर में आज भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। यह कथा राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता प्रधुम्नाचार्य महाराज (श्री धाम वृंदावन) के सानिध्य में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी धर्मेंद्र यादव की बेटी स्तुति यादव (काव्या) के प्रथम जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया है। सुबह 11 बजे कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें नगर की महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भक्ति संगीत व जयघोष के साथ शोभायात्रा निकाली। यात्रा के दौरान पूरा वातावरण श्रीकृष्ण भक्ति से गुंजायमान हो उठा। कथा प्रतिदिन शाम 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें भक्तगण श्रीमद् भागवत महापुराण के दिव्य प्रसंगों का श्रवण कर आचार्य श्री के प्रवचनों से आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करेंगे। कायक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने, प्रसाद वितरण और भजन संध्या की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति ने सभी भक्तों से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।






