जबलपुरदेशमध्य प्रदेश
श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन और आरती का रेट 150% बढ़ा : सावन के सोमवार पर 750 रुपए में दर्शन और 2 हजार में मंगला आरती
4 जुलाई से शुरू हो रहे सावन महीने में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और आरती बुकिंग के रेट बढ़ा दिए गए हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने धार्मिक अनुष्ठानों का रेट शनिवार को जारी कर दिया है।
मंदिर के सीइओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया सावन के महीने में प्रति श्रद्धालु सुगम दर्शन का रेट 300 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। वहीं, सोमवार को यह 750 रुपए होगा। 300 रुपए के मुकाबले यह 150% ज्यादा रेट है। मंगला आरती का रेट सावन के आम दिनों में 1000 रुपए और सोमवार को 2 हजार रुपए होगा। अभी 500 रुपए देने होते हैं।
मध्याहन आरती भोग, सप्तर्षि, रात्रि श्रृंगार आरती का रेट 500 रुपए होंगे। सावन के इतर इनका रेट 300 रुपए था। वहीं, रूद्राभिषेक के लिए एक शास्त्री से 700 रुपए, 5 शास्त्रियों से 2100 रुपए, जबकि सोमवार को 3000 रुपए लगेंगे।