युवा उत्सव के अंतर्गत अन्तरमहाविद्यालय नाटक ;ड्रामा प्रतियोगिता में श्रीराम महाविद्यालय रहा विजेता

श्रीराम महाविद्यालय युवा उत्सव नाटक ;ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक आर के करसोलियाए रामेन्द्र करसोलियाए राजुल करसोलिया एवं श्रीमती सोनम करसोलिया तिवारी के दिशा निर्देशन में डॉ एल के पटेल ;ग्रुप संचालक डॉ वाय एम् दुबे ;संचालकद् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विवेक मिश्रा ;रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाताद्ध एवं विशिष्ट अतिथि डॉ किरण सिंह नोडल प्रभारी ;होम साइंस कॉलेजद् द्वारा छात्र.छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। डॉ श्रीकांता अवस्थी ;उप प्राचार्य एवं डॉ नीलिमा शर्मा ;प्रभारी युवाउत्सव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ भारत सोलंकी ने की।

सेंट एलॉयसियस महाविद्यालय के नाटक का प्रसंग जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित था एवं उस पूरे घटनाक्रम में सरदार उधम सिंह के योगदान को बेहद आकर्षकता के साथ दर्शाया गया। शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय की प्रस्तुति की विषय वस्तु सम्राट अशोक का जीवन थी। अत्यंत क्रूरता करने पूर्व उनके हृदय परिवर्तन की गाथा और भगवन बुद्ध देव के प्रति आस्था का उनके मन में जागृत होना निहायत कोमलता के साथ चित्रित किया गया। श्री राम महाविद्यालय के प्रदर्शन का मूल कथ्य था ष्अँधा युगष् जिसमे महाभारत काल का सन्दर्भ लेकर अश्वत्थामा का उनके पिता का छल पूर्वक वध का प्रतिशोध लेना एवं गांधारी का अपने पुत्रों के वध के पश्चात श्री कृष्ण को शापित करने का विवरण दिया गया।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है . प्रथम स्थान प्राप्त किया राम महाविद्यालय माढ़ोताल ने द्वितीय स्थान सेंट एलॉयसियस महाविद्यालय ने एवं तृतीय स्थान शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ने। नाटकों के मंचन का विषय था श्भारत की सांस्कृतिक विरासत। मंच संचालन प्रोण् राहुल पाठक एवं डॉ कल्पना सिंह द्वारा किया है। नाटकोत्सव कार्यप्रभारी प्रो मधुसूदन पटेल ने सभी गतिविधियों के समन्वय में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं कार्यालीन सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम को सुचारु रूप देने में सहयोग प्रदान किया गया। एन सी सी कैडेट एवं छात्र वॉलिंटियर द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।