टिशू पेपर के कारखाने में शॉट-सर्किट से भड़की आग ने मचाया हड़कंप
मनमोहन नगर चंडालभाटा में देर रात घटना , 20 लाख का मटेरियल जलकर खाक

जबलपुर,यशभारत। मनमोहन नगर चंडालभाटा स्थित टिशू पेपर के कारखाने में बीती देर रात शॉट-सर्किट से आग भड़क उठी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर आसपास रहने वाले लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और कारखाने के मालिक हार्दिक जैन को फोन करके सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर 4 फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचे। फिर तत्काल फायर अमले ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। जब तक आग बुझती तब तक बहुत देर हो चुकी थी और टिशू पेपर यानि नैपकिन के कारखाने में रखा पूरा मटेरियल जलकर खाक हो गया था।
इस संबंध में टिशू पेपर कारखाने के संचालक हार्दिक जैन ने बताया कि आग की इस घटना से उन्हें करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आसपास के लोगों का कहना है कि समय पर फायर ब्रिगेड का अमला पहुंच गया नहीं तो कारखाने में भड़की आग आसपास रहने वालों के मकान तक भी पहुंच सकती थी।