जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

Employement Report के ताजा आंकड़ों से चौंकाने वाला खुलासा, 70-85 फीसदी युवा नौकरी में खुश नहीं

आपने अक्सर काम की तलाश में लोगों को घर से दूर किसी दूसरे शहर में जाते देखा होगा। खासकर बड़े शहरों की चकाचौंध देखकर हजारों की संख्या में युवा घर छोड़ने का फैसला ले लेते हैं। कोरोना काल में इसका लाइव उदाहरण देखने को मिला था, जब लॉकडाउन लगने के बाद लाखों लोगों ने पैदल ही अपने गांव का रुख कर लिया था। हालांकि अब एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। ग्रामीण इलाकों में युवा काम के लिए बाहर नहीं जाना चाहते हैं।

70-85 प्रतिशत नौकरी में खुश नहीं

सोमवार को जारी एक रिपोर्ट की मानें तो गांव में रहने वाले 60 प्रतिशत युवा और 70 फीसदी महिलाएं नौकरी करने के लिए दूर जाने से परहेज करते हैं। ये लोग गांव के आसपास काम की तलाश में रहते हैं, जिससे वो घर के नजदीक रह सकें। 70-85 प्रतिशत नौकरी में खुश नहीं है और नए अवसरों की तलाश में लगे रहते हैं। कई युवा तो करियर बदलने से भी परहेज नहीं करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार युवा नौकरी छोड़कर छोटा कारोबार या ट्रेडिंग का बिजनेस शुरू कर रहे हैं।

महिलाओं की क्या है स्थिति?

भारतीय ग्रामीण रोजगार रिपोर्ट 2024 की मानें तो गांव में रहने वाली ज्यादातर महिलाएं सरकारी नौकरी करना पसंद करती हैं। ऐसे में टीचर और कलर्स की जॉब की तरफ महिलाओं का खास आकर्षण है। हालांकि सेल्स और मार्केटिंग के रोल को लेकर महिलाओं ने कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

21 राज्यों में हुआ सर्वे

पुरुषों की बात करें तो उन्होंने टीचर, कलर्क, अकाउंटेंट और फैक्ट्री के कामों में रुचि दिखाई है। गांव में भी इन नौकरियों की मांग बढ़ रही है। इसके अलावा गांव में गिग वर्कर्स की तादाद भी तेजी से बझड रही है। भारतीय ग्रामीण रोजगार रिपोर्ट 2024 के अंतर्गत 21 राज्यों में सर्वे किया गया, जिसमें ये नतीजे सामने आए हैं।

क्या हैं आंकड़े?

रिपोर्ट के आंकड़ों की मानें तो 26-35 साल के बीच 85 प्रतिशत पुरुषों के पास रोजगार है तो 10 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं। वहीं महिलाओं की बात करें तो 40 प्रतिशत महिलाओं के पास भी रोजगार है, एक चौथाई महिलाओं ने काम के प्रति रुचि जाहिर की है और एक तिहाई महिलाएं नौकरी करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखती हैं।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button