बुधनी में शिवराज बोले- कोई बड़ा उद्देश्य होगा यार…जो राजतिलक होते-होते हो गया वनवास

बुधनी, यशभारत। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जनता के बीच जाना और जनता के भावुक होने का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को बुधनी में देखने को मिला। बुधनी के शाहगंज में पूर्व सीएम शिवराज बोले कि सीएम के पद तो आते जाते रहते हैं। लेकिन मामा और भाई का पद कोई नहीं छीन सकता। इसके बाद शिवराज बोले कि कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य रहा होगा यार…कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी मिल जाता है। लेकिन इसके पीछे कोई बड़ा उद्देश्य होता है।
अपनी लोकप्रियता का भी किया जिक्र
बुधनी के शाहगंज में पूर्व सीएम की बातें सुनकर महिलाएं उनसे गले लगकरर रोने लगीं। इस पर शिवराज सिंह चौहान बोले कि मैं तुम्हें छोड़कर कभी नहीं जाऊंगा। क्या इतने छोटे-छोटे बच्चे कभी किसी की सभा में आते हैं? ये अपने मामा के लिए आए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने यहां महिलाओं को विश्वास दिलाया कि कोई भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी। सरकार बीजेपी की है कांग्रेस की थोड़ी ना है।