मनोरंजन

Shilpa Shetty जब आई कैमरा के सामने तो शोल्डर से नीचे उतरी स्लीव, फिर ऐसा हुआ काम की एक्ट्रेस 

Shilpa Shetty:- जब आई कैमरा के सामने तो शोल्डर से नीचे उतरी स्लीव, फिर ऐसा हुआ काम की एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने स्टाइल और फैशन सेंस से हमेशा लोगों का दिल जीत लेती हैं, जी हाँ उन्होंने लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया है। एवरग्रीन एक्ट्रेस और खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी बेबाकी और मजेदार अंदाज के लिए काफी मशहूर हो चुकी हैं हालाँकि, एक हालिया वीडियो में अभिनेत्री को एक बड़े वार्डरोब मालफंक्शन से पीड़ित होते हुए देखा जा सकता है।

Shilpa Shetty जब आई कैमरा के सामने तो शोल्डर से नीचे उतरी स्लीव, फिर ऐसा हुआ काम की एक्ट्रेस 

maharashtra times 88221220
Shilpa Shetty जब आई कैमरा के सामने तो शोल्डर से नीचे उतरी स्लीव, फिर ऐसा हुआ काम की एक्ट्रेस

साथ ही वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस को रेड ड्रेस पहने देखा जा सकता है। दरअसल, शिल्पा हाल ही में बेहद ही सिजलिंग लुक में देखी गई है। उन्होंने रेड ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। लेकिन उनकी इस ड्रेस की स्लीव्स बार बार नीचे हो रही थी। साथ ही कैमरा के लिए पोज करते हुए एक्ट्रेस को कई बार इसे ठीक करते देखा गया है।

यह भी पढ़िए :- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर दूसरी बार आने वाली है बड़ी खुशखबरी, जाने क्या है इनकी ख़ुशी 

89314387
Shilpa Shetty जब आई कैमरा के सामने तो शोल्डर से नीचे उतरी स्लीव, फिर ऐसा हुआ काम की एक्ट्रेस

इस साथ ही, शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही थीं, उनका ग्लैम लुक फैंस को बेहद पसंद आया है। लेकिन कई लोगों ने उन्हें ट्रोल कर भी कर रहे है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ट्रोलर ने लिखा, “इसे नखरे कहते हैं साथ ही कहा गया की इसे कभी ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए” दूसरे ने लिखा, “दिखाने के लिए तो डाला है छिपाना क्या चाहते हैं।” कई लोगों ने उनकी उम्र पर भी उनको काफी सारे कमेंट किया गए है।

यह भी पढ़िए :- Monalisa Photos को कोई कह रहा है चंद्रमुखी, तो कोई कह रहा है मंजोलिका, आखिर क्या है इसकी वजह 

Happy Birthday Shilpa Shetty 20
Shilpa Shetty जब आई कैमरा के सामने तो शोल्डर से नीचे उतरी स्लीव, फिर ऐसा हुआ काम की एक्ट्रेस

अब इनके वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी ने साल 2021 में कॉमेडी ‘हंगामा -2’ के साथ बॉलीवुड में वापसी की गयी है। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली। पिछले साल भी  ‘निकम्मा’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। आपको बता दें शिल्पा शेट्टी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ यूट्यूबर और बिजनस वुमन भी हैं।

Shilpa Shetty जब आई कैमरा के सामने तो शोल्डर से नीचे उतरी स्लीव, फिर ऐसा हुआ काम की एक्ट्रेस 

maxresdefault 2023 10 01T150735.778
Shilpa Shetty जब आई कैमरा के सामने तो शोल्डर से नीचे उतरी स्लीव, फिर ऐसा हुआ काम की एक्ट्रेस

साथ ही यूट्यूब और उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह योगा और फिटनेस से जुड़े कई वीडियो शेयर करती रहती हैं। साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 48 साल की हो गई हैं। हालांकि वह 40 साल से ऊपर की नहीं लगती हैं। एक्ट्रेस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वह क़ानूनी मामलों में भी फंस चुकी हैं। शिल्पा शेट्टी बिग ब्रदर में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

यह भी पढ़िए :-

Aadhar Card कटे फ़टे आधार कार्ड से पाए छुटकारा, इस तरह 50 रुपये में बनाये पीवीसी कार्ड जाने कैसे

Yamaha XSR 155 Baik कोई जमाने में बॉलीवुड के सितारे भी इस बाइक के लिए थे दीवाने, जानिए अब दमदार के इसकी कीमत 

Shilpa Shetty जब आई कैमरा के सामने तो शोल्डर से नीचे उतरी स्लीव, फिर ऐसा हुआ काम की एक्ट्रेस 

Related Articles

Back to top button