share market पॉवर कंपनी के शेयर को पीछे कर के 20% क़रीब उछला RattanIndia Power, जाने पूरी जानकारी

share market:- पॉवर कंपनी के शेयर को पीछे कर के 20% क़रीब उछला RattanIndia Power, जाने पूरी जानकारी RattanIndia Power के शेयर देखते ही देखते आज 19.15% पर है। पिछले 6 महीनों की तुलना की जाए तो कंपनी ने 41.77% का मुनाफा अपने शेयर धारकों को लौट आया है वहीं पिछले 1 महीने में कंपनी ने 77.78 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने अपना लोन जैसे ही घटा या वैसे ही देखते ही देखते हैं शेयर बाजार में इस कंपनी के शेयर भयंकर तेजी से उछाल गए।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
share market पॉवर कंपनी के शेयर को पीछे कर के 20% क़रीब उछला RattanIndia Power, जाने पूरी जनकारी

52 सप्ताह का निचला स्तर इस कंपनी के शेयर का 2.8 रुपए है वही कंपनी आज 52 सप्ताह के सबसे उच्चतम स्तर 5.65 के करीब जाकर 5.60 रुपए पर बंद हुआ है। 28 मार्च को इस शेयर की कीमत महज 2.85 रुपए थी वही आज इस शेयर की कीमत 5.6 रुपए है। पिछले 4 महीने में देखें तो इससे अपने न्यूनतम दोगुना मुनाफा निवेशकों को दिया है।
मल्टीबैगर के जैसा आ रहा है ये शेयर
भारत में बढ़ रहे इलेक्ट्रॉनिक आइटम और उसके प्रयोग के कारण पावर सेक्टर कंपनियों को जबरदस्त डिमांड मिला है जिसके वजह से हर क्षेत्र के पावर सेगमेंट की कंपनियां अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। पिछले 5 साल की बात की जाए तो इस कंपनी ने जहां 57.75% का रिटर्न मुहैया कराया है वही पिछले 5 दिनों में 38.27% का रिटर्न कंपनी ने मुहैया कराया है। आगे जानते है की ये शेयर आपके लिए केसा रहेगा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
share market पॉवर कंपनी के शेयर को पीछे कर के 20% क़रीब उछला RattanIndia Power, जाने पूरी जनकारी

आगे खरीदना और रहेगा सकारात्मक
निवेशकों की माने तो इस कंपनी के भीतर कर्ज को कम करने के लिए कई उपाय किए गए हैं और फल स्वरूप आज 1114 करोड़ रुपए के पेमेंट कोटक महिंद्रा बैंक के साथ मिलकर किया गया है। रतन इंडिया पावर ने स्टॉक एक्सचेंज को अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी ने कोटक महिंद्रा बैंक के अगुवाई वाले एक ट्रांजैक्शन में 1114 करोड़ों रुपए का लोन जुटाया है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
कंपनी के पास मौजूदा समय में महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ फुल पावर परचेज एग्रीमेंट हुआ है। 1350 मेगा मार्ट अमरावती पावर प्लांट विशेषज्ञों के अनुसार खरीदने के लिए अच्छा सौदा साबित हो सकता है। इसके बारे में एक बार आपको सोचना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े :-
960 रूपए का प्राइज अडानी ग्रुप के इस शेयर पर एक्सपर्ट्स ने लगाया गजब का दाव, देखे पूरी जानकारी
share market पॉवर कंपनी के शेयर को पीछे कर के 20% क़रीब उछला RattanIndia Power, जाने पूरी जनकारी