share market ब्रोकरेज भी झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक पर बुलिश, 1 साल में FD से 10 गुना रिटर्न! अभी तो और चढ़ेगा ये शेयर
share market:- ब्रोकरेज भी झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक पर बुलिश, 1 साल में FD से 10 गुना रिटर्न! अभी तो और चढ़ेगा ये शेयर आज कल लोग शेयर मार्केट को काफी पसंद करते है आये दिन उसकी अपडेट को देखते रहते है। शेयर बाजार में निवेशक हमेशा बड़े इन्वेस्टर्स और म्यूचुअल फंड्स पर ही अपनी नजरे गड़ाए रखते है। आपको बता दे की दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी स्टॉक मार्केट की टॉप इन्वेस्टर हैं। जिसमे पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर ने बेहतर रिटर्न दिया गया है। इसके बाद इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह भी दी गयी है।
share market ब्रोकरेज भी झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक पर बुलिश, 1 साल में FD से 10 गुना रिटर्न! अभी तो और चढ़ेगा ये शेयर
वाटर सप्लाई एवं मैनेजमेंट सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी वाटेक वाबाग में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी बताई गई है। उनके पोर्टफोलियो में शामिल यह शेयर 1 साल में 74 फीसदी से ज्यादा बढ़ चूका है। ब्रोकरेज फर्म अब भी इस शेयर पर बुलिश हैं और अब इसने एक बड़ी कीमत दी गयी है।
ब्रोकरेज हाउस ने खेला बड़ा गेम
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने वाटेक वाबाग के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखा है और 480 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। आज यह शेयर 415 रुपये पर बंद हुआ, चूंकि ब्रोकरेज ने इस पर 480 का टारगेट दिया है और यह मौजूदा भाव से करीब 14 फीसदी ज्यादा है। यह स्माल कैप शेयर बीते एक साल में करीब 74 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है। क्योंकि पिछले साल मई में इसका भाव 237 रुपये प्रति शेयर था।
share market ब्रोकरेज भी झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक पर बुलिश, 1 साल में FD से 10 गुना रिटर्न! अभी तो और चढ़ेगा ये शेयर
यह भी पढ़िए :- shere market इस बैंकिंग स्टॉक ने पकडी रहा तगड़ी रफ़्तार, क्या आपके पास है ये स्टॉक
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का मार्केट कैप 2,442.53 करोड़ रुपये है। वहीं, एक्सचेंज पर मौजूद मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, वाटेक वाबाग लिमिटेड में रेखा झुनझुनवाला की 8 फीसदी हिस्सेदारी है। उनके पास कंपनी के 5,000,000 इक्विटी शेयर हैं और इनकी वैल्यू करीब 209.9 करोड़ है।
कंपनी को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 111.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 46 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट पोस्ट किया था। बीती तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 934.51 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है।
यह भी पढ़े :-
Multibagger stock इस शेयर में लगातार तीसरे दिन लगा 5% का छक्का, बांटा जा रहा है बोनस शेयर
share market ब्रोकरेज भी झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक पर बुलिश, 1 साल में FD से 10 गुना रिटर्न! अभी तो और चढ़ेगा ये शेयर