शर्मनाक! गर्भवती को छुट्टी नहीं दी, बच्चे की गर्भ में मौत
केंद्रपाड़ा, एजेंसी। इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक घटनाक्रम हुआ है। गर्भवती महिला को ऑफिस में लेबर पेन उठा, लेकिन बॉस ने उसे छुट्टी देने से इनकार कर दिया और वह समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई। उसने गर्भ में ही अपना बच्चा खो दिया। मामला ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले का है। गत 25 अक्टूबर की घटना है, लेकिन पीड़िता ने अब मीडिया कर्मियों को अपनी आपबीती सुनाई और बॉस पर आरोप लगाए। पीड़िता का नाम वर्षा प्रियदर्शनी है। वर्षा में बॉस की हरकत की लिखित शिकायत देकर इंसाफ का गुहार लगाई है। महिला ने मानसिक प्रताडऩा और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं।
उप-मुख्यमंत्री ने तलब की जांच रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्षा ने जिला कलेक्टर से शिकायत करके ष्टष्ठक्कह्र स्नेहलता साहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वर्षा ने मानसिक उत्पीडऩ और कर्मचारियों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने भी घटनाक्रम पर दुख जताया और केंद्रपाड़ा कलेक्टर से जांच रिपोर्ट मांगी। ्रष्ठरू नीलू मोहपात्रा ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी (ष्ठस्ङ्खह्र) को मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। केंद्रपाड़ा की ष्ठस्ङ्खह्र मनोरमा स्वैन ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।