
जबलपुर,यशभारत। नर्सिंग कॉलेजों में आयोजित होने वाली प्रेक्टिकल परीक्षाएं विवादों में है। इसको लेकर ग्वालियर के एक छात्र संगठन ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल छात्र संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर जबलपुर की नर्सिंग परीक्षक प्रतिभा सिंह ठाकुर, मन्जू केलविन , राजश्री मैडम पर गंभीर आरोप लगाए है। छात्र संगठन का कहना है कि टीम प्रेक्टिकल में पास-फेल के लिए होटल में डीलिंग करती है। पूरी टीम बड़े-बड़े होटलों में रूकती है।
नर्सिंग छात्र संगठन भारत के पदाधिकारियों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री मप्र भोपाल, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा भाोपाल, ग्वालियर कलेक्टर के नाम पर शिकायत पत्र भेजा है। शिकायत पत्र में संगठन ने नर्सिंग काउन्सिल द्वारा नियुक्त भ्रष्टाचारी एक्सटर्नल एग्जामिनर की शिकायत की। नर्सिंग छात्र संगठन के द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि भोपाल नर्सिंग काउंसिल द्वारा एपाइंट एक्टर्नल एग्जामिनर प्रतिभा सिंह ठाकुर, मन्जू केलविन, राजश्री मैडम के द्वारा भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है। प्रैक्टिकल के नाम एक एक एजेंट रखा गया है जो छात्र-छात्राओं से रुपयों की मांग को लेकर उन्हें परेशान कर रहा है। नर्सिंग छात्र संगठन भारत के अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर ने बताया कि जल्द ही ऐसे भ्रष्ट परीक्षा लेने वाले जिम्मेदारों को हटाया नहीं गया तो संगठन द्वारा आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
छात्र संगठन के आरोप गलत
परीक्षक प्रतिभा सिंह ठाकुर ने बताया कि छात्र संगठन द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वह गलत है, इसमें किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। संगठन के नेता खुद गलत काम करवाते हैं और इसके लिए दवाब बनाते हैं। यही कारण है कि उनका साथ नहीं दिया गया तो बेवजह आरोप लगाए जा रहे हैं। उनकी छवि खराब की जा रही है, छात्र संगठन के पदाधिकारी चाहते हैं उनके अनुसार कॉलेजों का निरीक्षण हो लेकिन टीम ऐसा नहीं कर सकती है, छात्र नेताओं का कहना नहीं माना गया इसलिए उन्होंने निराधार आरोप लगाकर जिला प्रशासन से शिकायत की है।