बिज़नेस

Sensex and Nifty निवेशकों को मिलेगी अब बड़ी खुशखबरी, शेयर को जानने के लिए यहाँ पढ़े खबर 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

Sensex and Nifty:- निवेशकों को मिलेगी अब बड़ी खुशखबरी, शेयर को जानने के लिए यहाँ पढ़े खबर शेयर बाजार के खुलते ही रोज के नए रिकॉर्ड बना रहे है। आपको बता दे की बीएसई सेंसेक्स 67,000 अंक और निफ्टी 19,800 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। बहुत से निवेशक FOMO (Fear of Missing Out) यानी निवेश करने में पीछे रह गए हैं। तो अब निवेशकों को लग रहा है की किसमें करे निवेश

Sensex and Nifty निवेशकों को मिलेगी अब बड़ी खुशखबरी, शेयर को जानने के लिए यहाँ पढ़े खबर 

08 feb image 28 1682307517
Sensex and Nifty निवेशकों को मिलेगी अब बड़ी खुशखबरी, शेयर को जानने के लिए यहाँ पढ़े खबर

लंबी अवधि तक बने रहे शेयर क बारे में जाने 

बाजार में माना जाता है कि जो निवेशक लंबी अवधि में सही रणनीति के साथ अच्छे शेयरों में टिकते हैं वो ही बाजार में पैसा कमाते हैं। ऐसे में निवेशकों को इस समय निवेश करते समय अपने नजरिए को लंबी अवधि का रखना चाहिए।

अब आप टुकड़ों में करे निवेश 

निवेश करने का हमेशा एक अच्छा तरीका है कि आप टुकड़ों में निवेश करें। इसका फायदा ये है कि आपको बाजार में आने वाले उतार-चढ़ाव का पूरा फायदा मिल सकेगा। सभी कीमतों पर निवेश करने का मौका मिलेगा। इसके लिए आप एसआईपी का तरीका भी अपना सकते हैं या फिर सीधे किसी भी शेयर में निवेश कर सकते हैं।

इन स्टॉक सलेक्शन में सावधानी रखे 

बाजार की रैली में अक्सर देखा जाता है कि अच्छे शेयरों के साथ कम गुणवत्ता वाले शेयर भी दौड़ने लगते हैं। इस कारण से शेयर की कीमत अपनी सही वैल्यू से काफी अधिक हो जाती है। इससे निवेशक को बचना चाहिए, क्योंकि जब भी रैली के दौरान करेक्शन आता है तो इन शेयरों की पिटाई सबसे पहले होती है।

शेयर बाजार में जाने रिस्क 

कहीं भी निवेश करने से पहले आपको अपनी रिस्क क्षमता को पहचाना चाहिए। इसका सबसे आसान तरीका है कि आप तय कर लें कि इतने रुपये का अगर आपको नुकसान हो जाता है तो आप पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

यह भी पढ़े :-

Best Multibagger Stocks शेयर बाजार में  निवेशकों की हो रही मौज, ये शेयर बन जायेगे अब बेस्ट मल्टीबैग्गेर जाने पूरी खबर 

Share Market News : 3 महीने में 30 फीसदी की वापसी अब प्रमोटर्स ने इस वर्ष का सबसे बड़ा फैसला, इस शेयर में तेजी 

Sensex and Nifty निवेशकों को मिलेगी अब बड़ी खुशखबरी, शेयर को जानने के लिए यहाँ पढ़े खबर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button