पाटन नुनसर में गोली चलने से सनसनी. पैसों को लेकर हुआ था विवाद
पीड़ित ने जमीन पर लेट कर बचाई जान
जबलपुर यशभारत।
पाटन थाना क्षेत्र के नुनसर पुलिस चौकी के अंतर्गत नाउखेड़ा ग्राम में उस समय ग्रामीणों में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया जब लोगों को गोली चलने की खबर लगी की कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद अपराध पंजीबद्ध कर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
उक्त घटना के संबंध में नूनसर चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलखरवा निवासी शुभम तिवारी का ग्राम के ही रहने वाले 35 वर्षीय लाल जी पटेल पिता रामदयाल पटेल का काफी दिनों से रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था। गत सायं लालजी पटेल शैलेश पटेल के खेत आया हुआ था इसी दौरान शुभम तिवारी का लालजी पटेल से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद की स्थिति बन गई इसके बाद शुभम तिवारी ने अपने भाई सत्यम तिवारी एवं चाचा महेंद्र तिवारी को फोन पर इस मामले की सूचना दी सूचना मिलते ही दोनों मौके पर पहुंचे और सत्यम तिवारी ने लालजी पटेल के ऊपर पिस्तौल से फायर किया यह तो अच्छा हुआ कि फायर होते ही लालजी पटेल जमीन पर लेट गया और गोली उसके ऊपर से निकल गई नहीं तो किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था वारदात को अंजाम देने के बाद तीन आरोपी मौके से फरार हो गए घटना के बाद पीड़ित लाल जी पटेल पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी से अवगत कराया पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर सत्यम तिवारी शुभम तिवारी एवं महेंद्र तिवारी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।