
उज्जैन यशभारत। हमेशा पुलिस की खौफ की बात होती है, मगर उज्जैन में कुछ पुलिस कर्मियों ने ऐसा कुछ कर दिखाया है जिससे पुलिस एक अलग तस्वीर सामने आई है। दरअसल कुछ पुलिस कर्मियों ने दिवंगत पुलिस कर्मियों को तर्पण किया है और ऐसा पहली बार हुआ।
जानकारी के अनुसार 47 बैच पचमढ़ी पुलिस ट्रेनिंग बैच के द्वारा कुछ पुलिस कर्मी नक्सली हमले में शहीद हो गए थे कुछ अलग अलग कारणों से आसामायिक मृत्यु हो गई थी ऐसे सभी पुलिस मित्रो के लिए 47 बैच की और से उज्जैन टीम के सउनि मानसिंह राणा सउनी थाना माधवनगर उज्जैन सउनि धर्मेंद्रसिंह तोमर थाना नागझिरी प्रधान आरक्षक राजेश राव पुलिस लाइन उज्जैन के द्वारा मां क्षिप्रा के पावन तट सिद्धवट पर 47 बैच के लगभग 42 दिवंगत मित्रो की आत्म शांति के लिए पंडित राहुल शर्मा के द्वारा श्राद्ध तर्पण पूजन करवा कर सभी दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यदि देखा जाए पुलिस विभाग के पुलिस कर्मियों द्वारा जो तर्पण का कार्य किया गया मध्य प्रदेश में पहली बार देखने को मिला ऐसे पुलिसकर्मियों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया जाता है जो अपने विभाग के पुलिसकर्मी जो शहीद हुए उनके तर्पण के लिए उनके आत्मा के शांति के लिए श्राद्ध पक्ष में मां शिप्रा के तट पर तर्पण का कार्यक्रम किया गया।