टेस्ट ड्राइव का कहकर ठग ले उड़ा स्कूटी अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज
जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत बेदीनगर निवासी एक युवक की स्कूटी खरीदने पहुंचा जालसाज टेस्ट ड्राइव का कहकर वाहन ले उड़ा। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अमानत मेें ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक किरन प्रताप मल्होत्रा 45 साल निवासी गुरुदेव कालोनी बेदीनगर थाना गढ़ा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है। उसके पास एक टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटी थी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 20 एसएन 2353 है जिसको बेचने के लिए ओएलएक्स पर जानकारी डाली थी जिसके माध्यम से करीब उसके मोबाइल पर फोन आया कि आपकी गाड़ी ओएलएक्स पर देखा है आपकी गाड़ी को खरीदना है, गाड़ी देखना चाहता हूँ , कहाँ मिल सकते हो तब उसने शारदा चौक आने के लिए बोला था , शारदा चौक में मेडिकल स्टोर के सामने मुलाकात हुई थी जिसने उसके कहा कि मैं आपकी गाड़ी का टेस्ट ड्राइव लेना चाहता हूँ तो उसने अपनी गाड़ी टेस्ट ड्राइव के लिए दिया वह व्यक्ति उसकी गाड़ी लेकर गया जो वापस नही आया।