SBI 50 करोड़ लोगो के खाते से कट गये पैसे, खाताधारको में मची हड़कंप जाने डिटेल्स
SBI 50 करोड़ लोगो के खाते से कट गये पैसे, खाताधारको में मची हड़कंप जाने डिटेल्स आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह जानकारी को सुनकर सबसे परेशान हो गए है जी हां और यह इस बात से परेशान हैं कि ये मैसेज क्यों भेजे जा रहे हैं। जी हां और इसमें बहुत से लोग तो मैसेज देख के तुरंत बैंक तक पहुंच गए हैं। जी हां और यदि आपके भी पास में इस तरह का कोई भी मैसेज आया है तो आप भी अब यह जानना चाह रहे होंगे कि यह पैसा क्यों काटा जा रहा है। जी हां और बैंक किस बात का पैसा काट रहा है।
बैंक के अनुसार यह पैसे एसबीआई की तरफ से डेबिट किए जा रहे हैं। जी हां और अब यह बैंक एटीएम यानी डेबिट कार्ड का मेंटेनेंस के भी चार्ज काट लेता है। जिसमे यह शुल्क सालाना बैंक की तरफ से बैंक के अकाउंट से काटे जाते हैं। जी हां और यह जानकारी खुद बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी दी है। जिसमे इन्होने ऐसा कहा है कि बैंक की ओर से चार्ज के रूप पर 147.50 रुपये काटे जाते हैं।
और यह चार्ज सालाना बैंक की तरफ से यूजर्स के अकाउंट से काटे जाते हैं। जी हां और यह बैंक ने खुद ट्विटर हैंडल पर इसकी डिटेल्स दे दी है और ऐसा बताया जा रहा है कि यह बैंक की तरफ से चार्ज के रूप में 147.50 रुपये काटे जाते हैं। और उसमे बैंक के जरिये प्रत्येक डेबिट कार्ड के लिए, यूजर्स को 125 रुपये का हर साल का रखरखाव शुल्क और 18% जीएसटी यानी की कुल 147.50 रुपये का भुगतान करना होता है।
और यदि कोई यूजर्स डेबिट कार्ड को बदलना चाहता है तो इसके लिए बैंक 300 रुपये + जीएसटी का चार्ज देना होता है। और उसमे डेबिट कार्ड की सालाना लागत आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और अन्य बैंकों सहित अधिकांश बैंकों के लिए बराबर है।
यह देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI यूजर्स को पर्याप्त बैलेंस नहीं होने के चलते यह एटीएम ट्रांजैक्शन फेल होने पर 20 रुपए की पेनाल्टी भी देनी होती है। जी हां और यह इसके अलावा इस पर अलग से GST लगेगा. HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक और ICICI बैंक कम अकाउंट बैलेंस पर ट्रांजेक्शन फेल होने पर फाइन वसूल रहे हैं. बैंक के मुताबिक, अगर आपके पास बैलेंस नहीं है तो आपको हर असफल ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये जुर्माना देना होगा. इसके साथ ही आपको जीएसटी भी देना होगा.
हालांकि, एसबीआई ग्राहकों को इस पेनाल्टी से बचने के लिए मिस्ड कॉल और एसएमएस के माध्यम से बचत खाते में शेष राशि का पता लगाने की सुविधा प्रदान करता है. बेहतर होगा कि एटीएम से पैसे निकालने से पहले बैलेंस चेक कर लें.
यह भी पढ़े;-
SBI 50 करोड़ लोगो के खाते से कट गये पैसे, खाताधारको में मची हड़कंप जाने डिटेल्स