देश

फटाफट करे खरीदारी,सरसो तेल के रेट में आयी बड़ी कमी, देखे

सरसों तेल खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर इससे अच्छा मौका कभी फिर नहीं मिलेगा, क्योंकि कीमत काफी कम दर्ज की जा रही है। आप सरसों तेल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें। वैसे भी अब सरसों तेल की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है, क्योंकि शादी और ब्याह के सीजन में खपत बढ़ती जा रही है।

सहालगों में हर कोई चाय के साथ नाश्ते में ब्रेड पकौड़ा, पकौड़ी बनते हैं। इस बीच अगर आपके घर में शादी है तो आज ही सरसों तेल की खरीदारी कर लें। कीमत हाई लेवल रेट से करीब 65 रुपये कम में चल रही है, जो खरीदारी करने का सुनहरा मौका है। आपने यह मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा।

सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सरसों तेल बहुत ही सस्ते में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी कर आप मौके का फायदा उठा सकते हैं। जिला हाथरस में सरसों का तेल काफी सस्ते बिक रहा है, जहां से आप कुल 148 रुपये प्रति लीटर में खरीदकर घर ला सकते हैं। इसके अलावा जिला पीलीभीत में भी सरसों तेल की कीमत बड़ी सस्ती चल रही है, जो खरीदारी करने का सुनहरा अवसर।

यहां सरसों तेल का प्राइस 147 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। इसके अलावा जिला बदायूं में भी सरसों तेल कुल 150 रुपये लीटर दर्ज किया जा रहा है। वैसे देशभर सरसों तेल का हाई लेवल रेट 210 रुपये प्रति लीटर तक रह चुका है, जिस हिसाब से कीमत अब काफी कम है।

यहां भी जानें सरसों तेल का ताजा भाव

पश्चिमी यूपी के जिला मेरठ में सरसों का तेल कुल 147 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है, जो खरीदारी करने का सुनहरा मौका है। इसके अलावा जिला सहारनपुर में भी सरसों तेल का प्राइस 152 रुपये प्रति दर्ज किया जा रहा है। साथ ही जिला मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भी सरसों तेल की कीमत बहुत कम चल रही है, जहां आप कुल 148 रुपये लीटर के हिसाब से खरीदकर घर ला सकते हैं।

Also Read:CRIME NEWS JABALPUR, मेरे प्रेमी से मुझे क्यों जुदा किया, क्या कसूर था मेरा : मैहर में नाबालिग से शादी रचाकर भरी मांग , पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button