जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

एटीएम की तरह सैनिटरी पैड मशीनः 5 रूपए डालते ही महिलाओं को मिलेगा पैड-कटनी जिले की नन्ही वैज्ञानिक ने महिलाओं की समस्या देख बना डाली सैनिटरी पैड मशीन

-  - एटीएम मशीन की तरह काम करेगी यह मशीन ,5 रूपए का सिक्का डालते ही बाहर आएगा पैड

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर, यशभारत। कहते है कि दूसरों की समस्या-परेशानियों को जो समझे वही सच्चा इंसान है। ऐसे व्यक्तियों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कटनी जिले बिजौरी हाईस्कूल में पढ़ने वाली छात्रा दुर्गा बर्मन ने। नन्ही वैज्ञानिक दुर्गा बर्मन जबलपुर के पं. लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित विज्ञान इंस्पायर अवार्ड सेमीनार में अपना अद्भुत और सराहनीय प्रोजेक्ट लेकर शामिल हुई है।

18 6
दुर्गा ने उन महिलाओं और बच्चियों को देखकर अपना प्रोजेक्ट तैयार किया है जो अनचाहे और किसी भी वक्त पीरियड से परेशान हो जाती थी। ऐसी महिलाओं व बच्चियों के लिए नन्ही वैज्ञानिक दुर्गा ने एटीएम मशीन की तरह सैनिटरी पैड मशीन तैयार की है। इस मशीन की खासियत यह है कि जिस तरह से एटीएम मशीन में कार्ड डालने से पैसे निकलते हैं इसी तरह इस मशीन में 5 रूपए का सिक्का डालने से एक पैड मिलेगा। छा़त्रा दुर्गा के इस प्रोजेक्ट की सराहना इंस्पायर अवार्ड सेमीनार में सभी कर रहे हैं।

मैंने महिलाओं को परेशान होते देखा है
छा़त्रा दुर्गा ने यशभारत से चर्चा करते हुए बताया कि बाजार- मार्केट या फिर सार्वजनिक स्थानों पर मैंने महिलाओं और बच्चियों को पीरियड आने के बाद परेशान होता देखा है। बहुत ऐसी महिलाएं है जो शर्म के कारण दवा दुकान से सैनिटरी पैड नहीं खरीद पाती है, इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर मैंने अपना प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत एक मशीन बनाई है जो पूरी तरह एटीएम मशीन की तरह काम करेगी। साथ ही मशीन के बाजू से एक चेंजिंग रूम बनाया गया है जिसे इस्तेमाल कर सकती है।

13 7

प्रोजेक्ट बड़े स्तर से लागू होगा तब मिलेगा फायदा
छात्रा दुर्गा ने बताया कि डमी के रूप में तैयार कर किए गए प्रोजेक्ट में 4500 रूपए खर्च आया है लेकिन यह प्रोजेक्ट बड़े स्तर से लागू होगा तो उसमें बड़ा खर्च आएगा। दुर्गा का कहना है कि प्रदेश भर में उसका प्रोजेक्ट लागू होता है तो निश्चित रूप से महिलाओं व बच्चियों को इसका फायदा मिलेगा। क्योंकि इस तरह की सुविधा फिलहाल प्रदेश के किसी भी जिले में नहीं है।

15 5
नन्ही वैज्ञानिक दुर्गा बर्मन

4 जिलों के विद्यार्थी शामिल हुए
बताया जा रहा है कि विज्ञान प्रदर्शनी में जबलपुर-86, छिंदवाड़ा-70, कटनी-21, नरसिंहपुर जिले से 29 बच्चे शामिल हुए हैं। कुल 208 बच्चे इस विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल हुए।प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रत्येक छात्र के खाते में 10 हजार रूपए मुहैया कराए गए थे। यहां से बच्चों का चयन होने के बाद भोपाल में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में शामिल होना होगा इसके बाद राष्टीय स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होना होगा।

16 4
मशीन के बाजू से एक चेंजिंग रूम बनाया गया

माॅडल स्कूल में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी
पं. लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में जबलपुर सहित संभाग के जिलों के सरकारी स्कूल विद्यार्थी शामिल हुए है। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी लगाई है। कार्यक्रम का समापन सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, सुमित्रा बाल्मीक, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा।

17 5
एटीएम की तरह सैनिटरी पैड मशीनः

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu