जबलपुरमध्य प्रदेश
सागर पुलिस ने लुटेरी गैंग के चार गुर्गो को दबोचा, पलक झपकते ही हो जाते थे फरार

सागर यश भारत ।सागर पुलिस ने लुटेरे गैंग के चार गुर्गो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग वारदातों में लूटे गए चार मोबाइल जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार चार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 13 जनवरी को फरियादी वीरेंद्र पिता इंद्रपाल सिंह परिहार उम्र-20 साल निवासी ग्राम अंतर विदिया (पन्ना) ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि रात करीब 8.10 बजे वह मोतीनगर चैराहा के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने से होकर जा रहा था। तभी अज्ञात चार बदमाश स्कूटी और बाइक पर सवार होकर आए। वह मोबाइल छीनकर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।