अस्पताल में परिजनों का हंगामा : मृतक युवक के भाई के साथ कमरे में बंद कर हुई जमकर मारपीट ; फोर्स तैनात
मामला दर्ज ; पुलिस जांच जारी

ग्वालियर यश भारत| ग्वालियर के प्रतिष्ठित जयारोग्य अस्पताल परिसर में एक बार फिर डॉक्टरों और अटेंडर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें डॉक्टर मृतक युवक के छोटे भाई को जबरन कमरे में बंद करके उसके साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए हैं। युवक की मौत के बाद हंगामा इतना बढा़ कि वहां पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
- फिलहाल दोनों ही पक्षों ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है। मृतक युवक के छोटे भाई दिनेश बघेल ने अपने शरीर पर चोटों के निशान दिखाए हैं जो उसे डॉक्टरों ने कमरे में बंद करके पीटने के बाद दिए हैं ।दरअसल चीनौर थाना क्षेत्र के छीमक गांव में रहने वाले पुरुषोत्तम बघेल को रविवार तड़के सांप ने काट लिया था।
सुबह जब उसकी हालत खराब दिखाई दी तो परिजन उसे ग्वालियर के हजार बिस्तर वाले अस्पताल के पॉइजन वार्ड में लेकर पहुंचे यहां डॉक्टरों ने कुछ ही देर में उसे मर्द घोषित कर दिया लेकिन परिजन इस बात को मारने को तैयार नहीं थे उनका कहना था कि वह अपने साजन को किसी निजी अस्पताल में ले जाना चाहते हैं जबकि डॉक्टर और महा मौजूद गार्ड बिना पोस्टमार्टम किया डेड बॉडी देने तैयार नहीं थे इसी बात को लेकर पहले गर्दा से अटेंडर का विवाद हुआ अटेंडेंस द्वारा गार्ड को पीटने के बाद वहां डॉक्टर पहुंच गया और उन्होंने दिनेश बघेल नमक मृतक युवक के छोटे भाई को कमरे में बंद करके जमकर पीटा।