चेकिंग के दौरान युवक से 5 लाख रुपए बरामद:नरसिंहपुर से जबलपुर आया था व्यापारी; RPF कर रही पूछताछ

जबलपुर की आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक युवक से 5 लाख रूपए बरामद किए हैं। दरअसल यह कार्रवाई पुलिस ने देर रात की है। जहां युवक को हिरासत में लिया गया है। आरपीएफ पुलिस के मुताबिक ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक शख्स से 5 लाख रूपए बरामद किया गया हैं। जब युवक से पैसे के बारे में जानकारी मांगी गई, तब वह कोई भी जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद 5 लाख रूपए कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
दरअसल युवक पैसों के साथ पकड़ा गया था। जो मायानगरी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर सफर कर रहा था। इसी दौरान जबलपुर में चेकिंग के दौरान के दौरान आरपीएफ संदिग्ध परिस्थितियों में पूछताछ की। तब वह पैसों को लेकर कोई भी हिसाब किताब नहीं दे पाया। बताया जा रहा है कि मुकेश चंद जैन नरसिंहपुर का रहने वाला है और किसी को पैसे देने के लिए जबलपुर आया हुआ था।
युवक से पूछताछ जारी
लिहाजा मुकेश जैन खुद को व्यापारी बता रहा है, लेकिन वह यह नहीं बता पाया कि पैसा कहां से लाया था और किसको देना था। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही हैं।