जबलपुर

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट

स्टेशन से लेकर हर आने जाने वाली गाड़ियों पर पैनी नजर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

स्टेशन से लेकर हर आने जाने वाली गाड़ियों पर पैनी नजर
जबलपुर यशभारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 अप्रैल को जबलपुर आगमन को लेकर न केवल शहर में बल्कि स्टेशनों पर भी सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। आरपीएफ व जीआरपी की ओर से इन स्टेशनों की सुरक्षा-व्यवस्था सख्त करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। जबलपुर जंक्शन पर जहां रेल पुलिस एवं आरपीएफ द्वारा मुख्य रेलवे स्टेशन सहित मदन महल के प्लेटफार्म एवं यात्री प्रतीक्षालय, शौचालयों एवं पार्सल घर में डाग स्क्वायड की टीम के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया। वही रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़े वाहनों पर नजर रखी जा रही है जबलपुर स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई। जबलपुर में आरपीएफ की ओर से सभी यात्री प्रतीक्षालयों, पार्सल घर के साथ ही सभी प्लेटफार्म पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा कटनी एवं इटारसी छोर सहित मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर पैदल पुल एस्केलेटर व लिफ्ट के आसपास क्षसंयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर जबलपुर से रवाना होने तक इन स्टेशनों की सुरक्षा-व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

तीसरी आंख से भी रहेगी पैनी नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 अप्रैल को जबलपुर आगमन को लेकर स्टेशन एवं सर्कुलेटिंग एरिया पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हर आने जाने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से आरपीएफ व जीआरपी द्वारा सघन पूछताछ कर की जा रही है । साथ ही स्टेशन में इधर-उधर घूम रहे फालतू व्यक्तियों को स्टेशन से दूर किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu