इंदौरकटनीग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

रोमांस किया, तलाक कराया, धोखा दिया, विवाह किसी ओर से, जबलपुर का सीए अब मुंबई की जेल में

जबलपुर यश भारत। बलात्कार के आरोप में शहर के एक युवक को मुंबई की पुलिस उठाकर अपने साथ घाटकोपर ले गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक बैंक में सीए पद पर कार्यरत था और वहां पर 3 साल से एक शादीशुदा युवती के साथ रिलेशनशिप में था। 3 साल बीत जाने के बाद जब युवती ने शादी करने की बात कही तो वह उसे अलग हो गया और शहर आकर गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इसके बाद पीड़िता के परिजन महाराष्ट्र से जबलपुर पहुंचे और उनके द्वारा युवक के घर के पते को खोजा गया, जहां पर पहुंच कर उन्हें पता चला कि युवक किसी और से शादी करने जा रहा है। इसके बाद मुंबई से शहर आई पीड़ित युवती के परिजनों ने युवक की शादी में पहुंचकर युवक से शादी करने जा रही युवती को समझाने की कोशिश की और कहा कि युवक द्वारा मुंबई में भी एक महिला के साथ धोखा किया गया है परंतु उसके उपरांत भी युवक की शादी मनेगांव में हो गई। शादी से व्यथित होकर पीड़ित युवती अपने परिजनों के साथ घाटकोपर थाने पहुंची और वहां युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद घाटकोपर थाने की पुलिस ने शहर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई जहां पर पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया गया है।

केनरा बैंक में सीए के पद पर कार्यरत था युवक -पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय मयंक वाजपेई पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है और केनरा बैंक में सीए के पद पर कार्यरत है जो कि मुंबई में नरीमन पॉइंट पर स्थित है तथा वह स्वयं घाटकोपर में निवास करता है मयंक मूलतः जबलपुर जानकी नगर का निवासी है।

गोवा में मिले थे दोनों- पीड़िता से प्राप्त जानकारी के अनुसार मयंक और युवती के बीच एक कॉमन फ्रेंड थी जिसने इन दोनों की मुलाकात गोवा में कराई और जहां पर इन दोनों के नंबर आपस में एक्सचेंज हुए थे इसके बाद मयंक लगातार पीड़िता को मैसेज करता था और दोनों के बीच दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे दोनों के मध्य दोस्ती प्यार में बदल गई और प्यार कुछ दिन बाद जिस्मानी संबंध में बदल गया।

घाटकोपर के फ्लैट में बने थेसंबंध- एफआईआर के अनुसार धीरे-धीरे जब दोनों का प्यार परवु चढ़ा तो इन दोनों का मेलजोल लगातार बढ़ गया और मयंक ने एक दिन पीड़िता को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया और दोनों के बीच वहीं से शारीरिक संबंध की शुरुआत हो गई और इस प्रकार लगातार 3 साल इन दोनों के मध्य कई बार शारीरिक संबंध स्थापित हुए।

पीड़िता को पति से अलग करवाकर करवाया गर्भपात- पीड़िता द्वारा मयंक को कई बार अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में अवगत करा दिया था। पीड़िता ने मयंक को बताया था कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके पति से उसके डिवोर्स की प्रक्रिया न्यायालय में लंबित है परंतु उसके बाद भी मयंक उससे शादी करने की बात करता और जब वह एक बार प्रेग्नेंट हो गई तो उसके बाद मुंबई स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाकर पीड़िता का मयंक द्वारा गर्भपात करा दिया गया।

शादी की बात पर हो गया गायब- कुछ दिन बाद जब युवती द्वारा शादी की बात करने की बात की गई तो धीरे-धीरे मयंक ने पीड़िता से किनारा कर लिया और कुछ दिन बाद जब उसको फोन लगाया तो उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया । पीड़िता द्वारा मयंक के आफिस की जगह पर जाकर बात की गई तोपता चला कि मयंक ने वहां भी काम छोड़ दिया है जिसके बाद जबलपुर के पते पर आकर मयंक के बारे में पता लगाया गया जो पता मयंक ने बताया था वह भी गलत निकला…

मानेगांव की युवती से कर ली शादी- इस बीच युवति और उसके परिजन को यह जानकारी मिली कि मयंक ने माने गांव में एक व्यक्ति से शादी कर ली है और इसके उपरांत युवती के परिजन शहर पहुंचे और किसी तरह मयंक का पता जानकर उसे युवति को समझने की कोशिश की परंतु मयंक ने इस बारे में बात करने से मना कर दिया।

मुंबई आकर करवाई एफआईआर- पीड़िता की जब सभी जगह से उम्मीदें छूट गई तो वह मुंबई लौटी और उसने मयंक के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करवाई जिसके बाद मुंबई पुलिस शहर पहुंची और मयंक को उठाकर अपने साथ ले गई जहां पर उससे पूछताछ करने के उपरांत उसे जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Image 2025 03 06 at 1.51.42 PM

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel