WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेश

आनंद नगर में लूट की नाकाम कोशिश, घर में घुसकर बेखौफ अंदाज में दे रहे थे वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना इलाके के आनंद नगर में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां के निवासी डॉक्टर नेमा के यहां कुछ साल पूर्व तक काम करने वाली जम्मू निवासी महिला अपने साथ कुछ युवकों को लेकर पहुंची और डॉक्टर रेणु नेमा पर हमला बोल दिया। चारों मिलकर उनका गला दबाने लगे। घटना के वक्त महिला के पति डॉ नेमा अपने क्लीनिक जा चुके थे, लेकिन घर में मोबाइल भूल जाने की वजह से जब वे घर लौटे तो पत्नी के चीखने की आवाजें आईं। इसके बाद आसपड़ोस में रहने वाले लोग इकट्ठा हो गए। लूट के इरादे से घुसे लुटेरे दीवार फांदकर बाजू वाले मकान में चले गए। इस बीच लोगों ने घेराबंदी कर लुटेरों को पकड़ लिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
अकेले रहते हैं डॉक्टर दंपती
पड़ोसियों ने बताया कि डॉक्टर दंपती घर में अकेले ही रहते हैं, उनके बच्चे विदेश में रहते हैं। वह तो अचानक चीखने चिल्लाने की आवाजें आईं तो हम लोग इकट्ठा हुए। डॉक्टर साहब भी मदद के लिए पुकार रहे थे, तो हम लोगों ने घेराबंदी कर दुबेजी के मकान से 3 युवकों और एक महिला को पकड़ा है। महिला कुछ साल पहले डॉक्टर दंपति के यहां घरेलू कामकाज करती थी।
हो सकती थी बड़ी वारदात
गनीमत यह थी कि डॉक्टर नेमा अपना मोबाइल घर पर भूल गए थे, जिसे लेने वे वापस लौटे थे। वरना लुटेरे अकेली बुजुर्ग महिला के साथ कोई भी बड़ी वारदात कर सकते थे। वैसे भी बीते सालों में शहर में हुई डकैती की वारदातों में पुलिस के हाथ खाली हैं। अब देखना यह होगा कि पकड़े गए इन युवकों से पूछताछ में पुलिस को क्या जानकारी मिलती है।

Related Articles

Back to top button