जबलपुरमध्य प्रदेश

कछपुरा गेट पर ओवरहॉलिंग एवं रेलपथ अनुरक्षण कार्य हेतु 5 से 8 दिसंबर तक सड़क यातायात रहेगा बंद

जबलपुर यशभारत। जबलपुर रेल मंडल के कछपुरा एवं मदनमहल स्टेशन के मध्य किलोमीटर 985/5-6 पर स्थित समपार क्रमांक 316 (SPL कछपुरा गेट) में ओवरहॉलिंग एवं रेलपथ अनुरक्षण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में सभी संबंधित विभागों, नागरिकों एवं वाहन चालकों को सूचित किया जाता है।उक्त समपार फाटक पर आवश्यक तकनीकी ओवरहॉलिंग तथा ट्रैक मेंटेनेंस कार्य के चलते 5 से 8 दिसंबर तक लगातार सड़क यातायात पूर्णतः बंद रहेगा।रेलवे की यह कार्यवाही सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने, समपार फाटक की स्थिति को सुदृढ़ करने तथा भविष्य में दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अत्यंत आवश्यक है।

वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध

समपार फाटक पर सड़क यातायात बंद रहने की अवधि में जनता एवं वाहन चालकों के लिए पास स्थित रोड ओवर ब्रिज (ROB) से यातायात संचालित किया जाएगा।
इस कारण से नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने मार्ग की योजना पूर्व से बनाएं तथा अनावश्यक भीड़-भाड़ और विलंब से बचने हेतु वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।रेलवे प्रशासन द्वारा कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु समस्त तैयारी की गई है। कार्य के दौरान अस्थायी असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया जाता है तथा जनता से सहयोग की अपील की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button