
जेद्दा , एजेंसी। सऊदी अरब के जेद्दा में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाडियों की नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे, जिसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमें कुल 204 खिलाड़ी पर ही बोली लगा पाएंगी, जिसमें अधिकतम 70 विदेशी हैं। इस बार मेगा नीलामी में भारतीय खिलाडि़य़ों का वर्चस्व देखने को मिल रहाहै।
आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रूपये का पर्स है, जहां पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये का बजट है।आईपीएल में इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले ऋ षभ पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में शामिल हो गए हैं। उन्हें 27 करोड़ रुपये मिले हैं और वो इसके साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। ऋषभ पंत का नाम जैसे ही ऑक्शन टेबल पर आया वैसे ही रूम में काफी शोर मचने लगा। पंत के लिए आरसीबी और पंजाब किंग्स ने शुरुआत में बोली लगाई। दोनों टीमों के बीच जोरदार जंग देखने को मिली। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स एक्शन में आई और उन्होंने पंत के लिए लगातार बोली लगाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी भारतीय विकटकीपर को पाने के लिए पूरा दम लगाया। पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19.75 करोड़ की आखिरी बोली लगाई, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स से राइट टू मैच कार्ड के बारे में पूछा गया। दिल्ली ने पंत के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया। हालांकि, लखनऊ ने पंत के लिए 27 करोड़ की बोली लगाई, जिसके बाद दिल्ली ने अपने कदम पीछे खींच लिए।
कप्तानी सौंप सकती है लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी सौंप सकती है। लखनऊ ने पिछले सीजन तक टीम की अगुवाई करने वाले केएल राहुल को इस बार रिटेन नहीं किया था, जिसके चलते टीम को ऑक्शन में कप्तान की तलाश थी।
26.75 करोड़ पंजाब किंग्स के हुए श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
गुजरात टीम में शामिल हुए मोहम्मद सिराज
गुजरात टाइटंस की टीम ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
पंजाब किंग्स के हुए स्पिनर युजवेंद्र चहल
एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी पंजाब किंग्स ने अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए मोहम्मद शमी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपने दल में शामिल किया है। टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 10 करोड़ खर्च किए।
दिल्ली की टीम में शामिल हुए मिचेल स्टार्क
पिछली बार के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल हुए हैं। उन्हें टीम ने 11.75 करोड़ देकर अपने दल में शामिल किया है।
गुजरात टीम में शामिल हुए जोस बटलर
इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान जोस बटलर को गुजरात टीम ने 15.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
गुजरात टाइटंस के हुए तेज गेंदबाज कगीसो रबाड़ा
गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ रुपये देकर तेज गेंदबाज कगीसो रबाड़ा को अपनी टीम में शामिल किया है।
पंजाब में ही रहेंगे अर्शदीप सिंह
पंजाब में ही रहेंगे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह। टीम ने उनके लिए 18 करोड़ खर्च करके आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया है।
—————–