मध्य प्रदेशराज्य
हरदा हादसे पर बोले सीएम- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं, होगी कठोर कार्रवाई
हरदा, यशभारत। हरदा में हुए भीषण हादसे के बाद से प्रदेश सरकार लगातार राहत और बचाव कार्य में तत्पर है। सीएम मोहन यादव ने घटना की जानकारी लगने के तुरंत बाद आपात बैठक बुलाई और मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया। साथ ही बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।
इस हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना हृदय विदारक है। इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। मैंने आज छिंदवाड़ा जिले के अहरवाड़ा गांव का रात्रि प्रवास कार्यक्रम स्थगित किया है। हम आगजनी की घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। राहत कार्य और घायलों को उपचार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।