फरार हिस्ट्रीशीटर शमीम के पुत्र की रिमांड खत्म, कोर्ट में हुआ पेश

जबलपुर। हिस्ट्रीशीटर शमीम के पुत्र की रिमांड आज खत्म हो गई है जिसे पुलिस न्यायालय के समक्ष पेश करने ले गई है इसके पहले आरोपी फहीम का विक्टोरिया में मुलाहजा हुआ। बताया जाता है कि पुलिस न्यायालय से पुनः रिमांड की डिमांड कर सकती है। वहीं शमीम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। हालांकि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त मेें होगा।
विदित हो कि खजरी खिरिया हाईवे से लगे हिस्ट्रीशीटर गुंडे शमीम कबाड़ी के कारखाने में 25 अप्रैल को विस्फोट हुआ था। विस्फोट इतना खतरनाक था कि लगभग आठ से दस हजार वर्गफीट में फैला पूरा कबाडख़ाना ढह गया। वहीं विस्फोट की गूंज पांच से छह किलोमीटर तक के इलाके में सुनाई दी थी। आशंका है कि स्क्रैप में जिंदा बम के फटने से घटना हुई। मामले में अधारताल पुलिस ने शमीम उसके बेटे फहीम और पार्टनर सुल्तान पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
